सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आइए जाने ईट (Brick) के बारे में (Let's know about Brick)

किसी भी संरचनाओ निर्माण मे, सिविल इंजीनियर का प्रमुख कार्य निर्माण हेतु वांछित सामग्रियों के संबंध में जानकारी या ध्यान आवश्यक होता है क्योंकि प्रत्येक निर्माण के लिए कुछ ना कुछ सामग्री आवश्यक होती है निर्माण अथवा उत्पादन की गुणवत्ता उत्तम रखने के लिए हमें आवश्यक सामग्री के विषय में पूर्ण जानकारी होना चाहिए ताकि सामग्री का चयन करते समय कोई त्रुटि ना हो. भवन, पुल, सड़क, बांध आदि के निर्माण हेतु ईट, पत्थर, सीमेंट, लोहा, लकड़ी, बालू आदि कच्चे माल की आवश्यकता होती हैं. इन सामग्रियों के चयन में विशेष सावधानी की आवश्यकता होती है ताकि निर्माण कार्य उत्तम हो सके जैसी सामग्री निर्माण में प्रयोग की जाएगी उसकी आयु सामग्री के चयन पर निर्भर करेगा ईट यांत्रिकी पदार्थों में सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखती है. वर्तमान समय में अधिकता संरचनाओं के निर्माण में ईट (Brick) का प्रयोग किया जाता है. भवनों में दीवारों पर क्षेत्र आदि सभी भागों में इसका प्रयोग किया जाता है.  ईटों को बनाने की प्रक्रिया, ब्रिक्स मिट्टी के तत्व, ईटों (Brick)का वर्गीकरण,विशेषता. भारतीय मानक संस्थान (आई एस आई)आदि. ईट (Brick) बनाने के ...