हेल्लो दोस्तो बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने या बैंक के प्रति अच्छे लेनदेन के चलते बैंक आपको क्रेडिट कार्ड ऑफर करती हैं, जब पहली बार credit card आने पर हमे कार्ड को एक्टिवेट कर पिन को जनरेट करना होता है. इसे कैसे करना है कुछ लोगो को जानकारी के आभाव के चलते कुछ दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है.कार्ड एक्टिवेट और पिन सेट प्रोसेस को करने के कई तरीके होते है जैसे बैंक की तरफ से लिंक या टोल फ्री नंबर जो बैंक आपके मोबाइल नंबर मे SMS करती है या बैंक में जाकर प्रोसेस को फॉलो करके। यदि आप चाहते है कि बिना बैंक जाये save और आसान तरीके से आप घर बैठे कुछ आसान सी प्रोसेस कर अपने मोबाइल फोन से क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर पिन बना सकते है तो आइए जानते है- नये क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड मे दिये हुए 16 नंबर और कार्ड के पीछे लिखे ccv नंबर और मोबाइल नंबर जो क्रेडिट कार्ड के आवेदन के समय आपने बैंक को दिया हो की आवश्यकता पड़ेगी। यहा आपको SBI बैंक क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट और पिन के प्रोसेस के बारे में बताता हूँ और लगभग सभी बैंक की प्रोसेस लगभग समान ही ...
Our education and environment is learned a lot in life and by imple- menting them in our life, educating people through our articles, art, skills. In these articles, I want to attract the attention of people with Health and Fatness / Online Information / Education.