सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

New Credit card को एक्टिवेट कर पिन कैसे बनाए (How to make PIN by activating new credit card)

  हेल्लो दोस्तो बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए  आवेदन करने या बैंक के प्रति अच्छे लेनदेन के चलते बैंक आपको क्रेडिट कार्ड ऑफर करती हैं, जब पहली बार credit card आने पर हमे कार्ड को एक्टिवेट कर पिन को जनरेट करना होता है. इसे कैसे करना है कुछ लोगो को जानकारी के आभाव के चलते कुछ दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है.कार्ड एक्टिवेट और पिन सेट प्रोसेस को करने के कई तरीके होते है जैसे बैंक की तरफ से लिंक या टोल फ्री नंबर जो बैंक आपके मोबाइल नंबर मे SMS करती है या बैंक में जाकर प्रोसेस को फॉलो करके। यदि आप चाहते है कि बिना बैंक जाये save और आसान तरीके से आप घर बैठे कुछ आसान सी प्रोसेस कर अपने मोबाइल फोन से क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर पिन बना सकते है तो आइए जानते है- नये क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड मे दिये हुए 16 नंबर और कार्ड के पीछे लिखे ccv नंबर और मोबाइल नंबर जो क्रेडिट कार्ड के आवेदन के समय आपने बैंक को दिया हो की आवश्यकता पड़ेगी।   यहा आपको SBI बैंक क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट और पिन के प्रोसेस के बारे में बताता हूँ और लगभग सभी बैंक की प्रोसेस लगभग समान ही ...

ओलंपिक (Olympic) खेल जानकारी

विश्व की प्रमुख अग्रणी और विस्तृत खेल प्रतियोगिता मे से एक ओलंपिक खेल जो एक उच् कोटि के अनेक खेलो की एक साथ होने वाली प्रतियोगिता होती है जो प्रत्येक चार वर्ष मे एक बार की जाती हैं। जिनमे विश्व भर के कई सारे देश इन प्रतियोगिता मे भाग लेते हैं और अन्य देशों में से हर चार वर्ष मे अलग-अलग देश इस ग्रीष्मकालीन प्रतियोगिता की मेजबनी के कार्यो को विधिवत रूप से सम्पन्न करता है। आइए कुछ जानकारी ओलंपिक खेलों के बारे में उसकी रूपरेखा के बारे में समझते हैं। ओलंपिक खेलों की शुरुआत कैसे हुई?   प्राचीन Olympic खेल 776 ईसा पूर्व यूनान के ओलंपिया शहर में इसकी शुरुआत हुई पहली बार यह खेल ग्रीक देवता ज्यूस के सम्मान में खेला गया। यह खेल तब से 4 वर्षों में एक बार 394 ई. तक खेले गए इसके पश्चात रोम के राजा थियोडोसियस के आदेश के कारण इन खेलों का आयोजन समाप्त कर दिया गया।   फ्रांस के बैरोन पियरें डि कोबाट्रिन के प्रयासों से आधुनिक ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ 1896 ईस्वी को हुआ यह यूनान के एथेंस शहर में हुआ और प्रत्येक 4 वर्ष के अंतराल पर इसका आयोजन किया जाने लगा।  Olympic खेल को ...