हेल्लो दोस्तो बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने या बैंक के प्रति अच्छे लेनदेन के चलते बैंक आपको क्रेडिट कार्ड ऑफर करती हैं, जब पहली बार credit card आने पर हमे कार्ड को एक्टिवेट कर पिन को जनरेट करना होता है. इसे कैसे करना है कुछ लोगो को जानकारी के आभाव के चलते कुछ दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है.कार्ड एक्टिवेट और पिन सेट प्रोसेस को करने के कई तरीके होते है जैसे बैंक की तरफ से लिंक या टोल फ्री नंबर जो बैंक आपके मोबाइल नंबर मे SMS करती है या बैंक में जाकर प्रोसेस को फॉलो करके। यदि आप चाहते है कि बिना बैंक जाये save और आसान तरीके से आप घर बैठे कुछ आसान सी प्रोसेस कर अपने मोबाइल फोन से क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर पिन बना सकते है तो आइए जानते है-
नये क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड मे दिये हुए 16 नंबर और कार्ड के पीछे लिखे ccv नंबर और मोबाइल नंबर जो क्रेडिट कार्ड के आवेदन के समय आपने बैंक को दिया हो की आवश्यकता पड़ेगी।
यहा आपको SBI बैंक क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट और पिन के प्रोसेस के बारे में बताता हूँ और लगभग सभी बैंक की प्रोसेस लगभग समान ही होती हैं। चलिए प्रोसेस को कैसे करे जानते है-
मोबाइल फोन मे सबसे पहले आपको प्लेस्टोर मे जाकर SBI Card एप्लिकेशन को डाउनलोड कर ले.
एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के बाद एप ओपन करने पर आपकी मोबाइल डिवाइस Autometic set हो जाएगी और Get links का Opction दिखाई देगा।
Get link या new singup opction मे क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा।
जिसमे आपको 16 नंबर क्रेडिट कार्ड और CCV नंबर, डेट ऑफ बर्थ को feeling कर continue मे क्लिक करे।
New पेज ओपन होने के साथ ही आपको Email, mobile number, भरने पर मोबाइल नंबर पर एक (OTP) one time password भेजा जाएगा उसे feed करे।
OTP verify होने के बाद न्यू पेज मे आपको एप्लिकेशन के लिए यूजर I'd और password बनाए।
फिर new पेज मे आपको एप्लिकेशन के लिए MPIN set करे।
अब आपकी मोबाइल स्क्रीन मे नाम के साथ कुछ डिटेल दिखाई देंगा इसे पढ़कर Get started पर क्लिक करें।
नया पेज ओपन होने के बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड के अतिम 4 डिजिट दिखाई देंगे टिकमार्क करने के साथ एक्टिवेट opction मे क्लिक करने पर क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा और एक और न्यू पेज ओपन होगा। जिसमे न्यू क्रेडिट कार्ड पिन आपको बनना होगा।
जो क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन ऑफलाइन प्रयोग करते समय पिन की जरूरत पड़ेगी।
Genarate a new pin सेट करे confer पिन कर आपको mob number मे otp आने पर इसे फीड करे।
क्रेडिट कार्ड पिन create होने के साथ आपको कार्ड से संबंधित कुछ जानकारी दी जाएगी,जैसे कार्ड नंबर, member ship, Renewal fee, credit limit, Biling cycle, payment opction आदि।
इस प्रकार आसानी से New Credit card को एक्टिवेट कर पिन बना सकते है।
आशा करता हूँ कि जानकारी आपके काम आ सके।
धन्यवाद!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें