सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

New Credit card को एक्टिवेट कर पिन कैसे बनाए (How to make PIN by activating new credit card)

 हेल्लो दोस्तो बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए  आवेदन करने या बैंक के प्रति अच्छे लेनदेन के चलते बैंक आपको क्रेडिट कार्ड ऑफर करती हैं, जब पहली बार credit card आने पर हमे कार्ड को एक्टिवेट कर पिन को जनरेट करना होता है. इसे कैसे करना है कुछ लोगो को जानकारी के आभाव के चलते कुछ दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है.कार्ड एक्टिवेट और पिन सेट प्रोसेस को करने के कई तरीके होते है जैसे बैंक की तरफ से लिंक या टोल फ्री नंबर जो बैंक आपके मोबाइल नंबर मे SMS करती है या बैंक में जाकर प्रोसेस को फॉलो करके। यदि आप चाहते है कि बिना बैंक जाये save और आसान तरीके से आप घर बैठे कुछ आसान सी प्रोसेस कर अपने मोबाइल फोन से क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर पिन बना सकते है तो आइए जानते है-

नये क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड मे दिये हुए 16 नंबर और कार्ड के पीछे लिखे ccv नंबर और मोबाइल नंबर जो क्रेडिट कार्ड के आवेदन के समय आपने बैंक को दिया हो की आवश्यकता पड़ेगी। 

यहा आपको SBI बैंक क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट और पिन के प्रोसेस के बारे में बताता हूँ और लगभग सभी बैंक की प्रोसेस लगभग समान ही होती हैं। चलिए प्रोसेस को कैसे करे जानते है-

मोबाइल फोन मे सबसे पहले आपको प्लेस्टोर मे जाकर SBI Card एप्लिकेशन को डाउनलोड कर ले.

एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के बाद एप ओपन करने पर आपकी मोबाइल डिवाइस Autometic set हो जाएगी और Get links का Opction दिखाई देगा।

Get link या new singup opction मे क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा।

जिसमे आपको 16 नंबर क्रेडिट कार्ड और CCV नंबर, डेट ऑफ बर्थ को feeling कर continue मे क्लिक करे।

New पेज ओपन होने के साथ ही आपको Email, mobile number, भरने पर मोबाइल नंबर पर एक (OTP) one time password भेजा जाएगा उसे feed करे। 

OTP verify होने के बाद न्यू पेज मे आपको एप्लिकेशन के लिए यूजर I'd और password बनाए।

फिर new पेज मे आपको एप्लिकेशन के लिए MPIN set करे।

अब आपकी मोबाइल स्क्रीन मे नाम के साथ कुछ डिटेल दिखाई देंगा इसे पढ़कर Get started पर क्लिक करें।

नया पेज ओपन होने के बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड के अतिम 4 डिजिट दिखाई देंगे टिकमार्क करने के साथ एक्टिवेट opction मे क्लिक करने पर क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा और एक और न्यू पेज ओपन होगा। जिसमे न्यू क्रेडिट कार्ड पिन आपको बनना होगा।

जो क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन ऑफलाइन प्रयोग करते समय पिन की जरूरत पड़ेगी।

Genarate a new pin सेट करे confer पिन कर आपको mob number मे otp आने पर इसे फीड करे।

क्रेडिट कार्ड पिन create होने के साथ आपको कार्ड से संबंधित कुछ जानकारी दी जाएगी,जैसे कार्ड नंबर, member ship, Renewal fee, credit limit,  Biling cycle, payment opction आदि।

इस प्रकार आसानी से New Credit card को एक्टिवेट कर पिन बना सकते है।

आशा करता हूँ कि जानकारी आपके काम आ सके।

धन्यवाद! 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रूम में कितनी टाइल्स लगेगी कैसे निकाले (How to calculate floor tiles)

जब कभी भी मकान के फ्लोर मे टाइल्स लगवाना होता हैं, तब हमे मिस्त्री को बुलाकर मकान मे लगने वाली टाइल्स का हिसाब उसकी लागत, कितने रूम मे कितनी पेटी टाइल्स लगेगी खर्चा कितना होंगा आदि जानकारी लेना पड़ता है। यदि आपको अपने कमरे के फ्लोर मे टाइल्स लगाना हो तो आप इसका मैजरमेंट घर बैठे बहुत आसानी से कर सकते हैं और कुछ कैल्कूलेसन कर सब जान सकते है बस अापको टाइल्स के रेट, एक पेटी मे कितनी टाइल्स आती हैं और मार्केट मे अलग- अलग टाइल्स साइज भी उपलव्ध होती हैं इसके बारे मे थोड़ी जानकारी होना चाहिए। तो आइए जानते हैं इसके calculation के बारे में  सबसे पहले आपको अपने रूम की फ्लोर Length और Width निकाल लेनी हैं।  मान लीजिए आपके एक कमरे की फ्लोर लंबाई 12 और चौड़ाई 10 फिट है।  इसके बाद टोटल रूम का एरिया क्षेत्रफल निकाल लेना हैं। टाइल्स का साइज find करना हैं। 1Box मे 4 Nos टाइल्स आती हैं। 1Box की कीमत 800Rs हैं।(मान लीजिए) इसे एक example से समझते हैं- EXample - Tiles size=2फीट×2फिट Room size- leangth 12 feet Area of Room Width-10 फीट Area=L×w Area=12×10...

सीमेंट (cement) क्या और कैसे बनता है और अन्य जानकारी

किसी भी निर्माण कार्य मे सीमेंट की अपनी ही एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सीमेंट (Cement)और इसके उपयोग से आप भलीभाँति परचित होंगे. सिविल इंजिनियरिंंग द्वारा छोटी सी संरचनाओ से लेकर बड़ी-बड़ी संरचनाओ तक निर्माण कार्यो मे अन्य मटेरियल के साथ सीमेंट के बिना निर्माणधीन कार्यो को करना असंभव हो जाता है.  cement आइए सीमेंट से संबंधित विषयो के बारे मे और सीमेंट से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे- सीमेंट क्या है कैसे बनती हैं.cement कितने प्रकार की होती हैं सीमेंट के घटक, जल सीमेंट अनुपात, सीमेंट का निर्माण सर्वप्रथम कब और कहा हुआ? सीमेंट के मुख्य कार्य, रासायनिक संयोजन,सूक्ष्मता, गुण और उपयोग, रख रखाव, सीमेंट उघोग, उत्पादक राज्य,आदि जानकारी  सीमेंट का निर्माण सर्वप्रथम कब और कहा हुआ?  किसी संरचना के निर्माण कार्यों में सीमेंट का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है.यह अन्य समग्री के साथ मिलकर संरचनाओ को मजबूती प्रदान करता है. सीमेंट का निर्माण सर्वप्रथम इंग्लैंड में हुआ. सन् 1824 ई.मे एक ब्रिटिश इंजीनियर Joseph एस्पडीन ने चूना पत्थर तथा चिकनी मिट्टी से जोड़ने वाला ऐसा पदार्थ बनाया जो अधिक श...

स्टील की क्वालिटी चेक और स्टील का वेट कैसे निकाले (How to get steel quality check and steel weight)

स्टील की क्वालिटी चेक और स्टील का वेट कैसे निकाले?   किसी संरचना का निर्माण कार्य के लिए सीमेंट, सेंड, कोर एग्रीगेट, स्टील व अन्य मटेरियल की आवश्यकता होती है. जिससे कि मकान अच्छा और मजबूत बनाया जा सके. निर्माण सामग्री मे steel का बजट मूल्य अधिक आता है. स्टील की क्वालिटी चेक और स्टील का वेट निकालने हेतु स्टील के विषय में कुछ विशेष जानकारी होनी चाहिये. Steel Bars Concrete मे लोहे की छड़ों का प्रयोग क्यो करते हैं? (R.c.c)  निर्माण कार्य मे सभी सामग्री का संग्रह के साथ steel (आयरन) की अपनी एक विशेष भूमिका होती हैं.  cement concrete का प्रयोग संपीड़न प्रतिबल (compression stress) को सहन करने में पूर्ण रूप से सक्षम होता है पर तनन प्रतिबल (tensile stress) सहन करने में कमजोर होता है अतः तनन प्रतिबल को सहन करने के लिए इस्पात की छड़ (रैनफोर्समेंट) तनन क्षेत्र में डाली जाती हैं जोकि पूर्ण तनन बल सहन करती हैं और दोनों मिलकर पूर्ण सुरक्षित संरचना प्रदान करते हैं. जो की स्ट्रक्चर के तनाव को धारण कर दरारें उत्पन्न होने से तापमान का प्रभाव, भूकंप के अधीन क्षेत्रों में स्थित संरचनाएं ...