सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

स्टील की क्वालिटी चेक और स्टील का वेट कैसे निकाले (How to get steel quality check and steel weight)

स्टील की क्वालिटी चेक और स्टील का वेट कैसे निकाले? 

 किसी संरचना का निर्माण कार्य के लिए सीमेंट, सेंड, कोर एग्रीगेट, स्टील व अन्य मटेरियल की आवश्यकता होती है. जिससे कि मकान अच्छा और मजबूत बनाया जा सके. निर्माण सामग्री मे steel का बजट मूल्य अधिक आता है. स्टील की क्वालिटी चेक और स्टील का वेट निकालने हेतु स्टील के विषय में कुछ विशेष जानकारी होनी चाहिये.

Steel Bars







Concrete मे लोहे की छड़ों का प्रयोग क्यो करते हैं? (R.c.c) 

निर्माण कार्य मे सभी सामग्री का संग्रह के साथ steel (आयरन) की अपनी एक विशेष भूमिका होती हैं.

 cement concrete का प्रयोग संपीड़न प्रतिबल (compression stress) को सहन करने में पूर्ण रूप से सक्षम होता है पर तनन प्रतिबल (tensile stress) सहन करने में कमजोर होता है अतः तनन प्रतिबल को सहन करने के लिए इस्पात की छड़ (रैनफोर्समेंट) तनन क्षेत्र में डाली जाती हैं जोकि पूर्ण तनन बल सहन करती हैं और दोनों मिलकर पूर्ण सुरक्षित संरचना प्रदान करते हैं.

जो की स्ट्रक्चर के तनाव को धारण कर दरारें उत्पन्न होने से तापमान का प्रभाव, भूकंप के अधीन क्षेत्रों में स्थित संरचनाएं भूकंप के झटकों के कारण संरचनाओं में उत्पन्न होने वाली हानि से रक्षा कर संरचना को मजबूती और प्रतिबल प्रदान करती हैं.

   निर्माण कार्य को मजबूती प्रदान करने के लिए छोटी या बड़ी संरचनाओं मे steel बहुत उपयुक्त होता है. इसे लोहा(आयरन),स्टील, छड़(बार) सरिया आदि नामो से भी जाना जाता है. निर्माण कार्य या मकान बनाते समय लोहे की क्वालिटी, भार और अन्य जानकारी होना चाहिए जिससे हम सही लोहा खरीद सके. जंग रहित स्टील लेना चाहिए 

steel (स्टील) Grade (ग्रेड) क्या होता है? 

GRADE (ग्रेड) of steel

  सिविल इंजीनियरिंग में स्टील की अलग-अलग श्रेणी, मापदंड होते हैं.जो की steel की किस्म, वर्कबिलिटि, strees, load, strangth की जानकारी देते है ग्रेड होते हैं. जिन्हें कंस्ट्रक्शन वर्क में संरचना में यूज किया जाता है जो steel की धारण क्षमता, तनन प्रतिबल को दर्शाता है की steel कितना भार वहन कर सकती हैं.  market मे कई ग्रेड की स्टील उपलब्ध होती है जिसका अलग-अलग कार्यो मे, संरचनाओं मे उपयोग किया जाता है. बाजार में उनके नाम के साथ उपलब्ध विभिन्न ग्रेड स्टील इस प्रकार हैं:

Different Grade of steel

Indian stander (भारतीय मानक) (IS) के अनुसार निम्न stander ग्रेड की Bars (छड़) होती है. जैसे-

Mild steel Grade I (MS) के रूप से जाना जाता है.

High tensile deformed steel(उच्च तन्यता वाले विकृत स्टील) Grade Fe500D को टॉर -50 या टिसट्रॉन्ग (Tistrong) और Grade Fe 415, ग्रेड Fe 415 को Tor-40 या (Tistrong) टिसट्रोंग के रूप में जाना जाता है। 

Fe415, Fe 415D, Fe 500, Fe500D, Fe550, Fe550D, Fe 600.

यहा Fe आयरन (iron)और 415 भार धारण क्षमता, तनन प्रतिबल को दर्शाता है (steel load capacity) 

स्टील की क्वालिटी

Steel को खरीदते समय निम्न बातो का ध्यान देना चाहिए.

Manufacturing Test certificate. 

Length (approximate stander size of steel bar 12M) सारिया का मानक साइज 12 mitter या 40 फिट की length मे मिलता हैं. और एक बंडल मे अलग-अलग मात्रा, संख्या (Nos) में छड़ या सारिया होते है.

Weight:-  सारिये की मोटाई thikness, length के हिसाब से weight  भार ज्ञात कर लिया जाता है.

Diametter (व्यास):- छोटे से बड़े निर्माण कार्यों के लिए अलग-अलग डायमीटर (व्यास) की छड़ों का प्रयोग किया जाता है प्रत्येक छड़ों की अपनी एक मोटाई (thikness) होती है.जैसे-

6mm,8mm,10mm,12mm,14mm,16mm,18mm,20mm,22mm,25mm,28mm,32mm,36mm,40mm,45mm,50mm आदि.

टैग (TAG):- Rod (सरिया) को खरीदते वक़्त उसके ऊपर लिखे टैग जो की steel की क्वालिटी किस्म को दर्शाता हैं. किसी भी बार में निम्न  स्टैंडर्ड टैग लगे होते हैं.

कंपनी का नाम (Logo)जैसे Tata Tiscon, sail, vizag, jundal, kamdhenu आदि. यह कंपनी high Strangth Grade की बारों का निर्माण आदि Bars (making) का उत्पादन करती है. steel bar मे company का logo या नाम का लेबल लगा होता है.

Fe.(Grade) जैसे-415, 415D,500,500D, 600 आदि

Bars thikness- 6,8,10,12,mm etc. 

ISI marking लगा होना चाहिए.

स्टील बार के प्रकार:--Type of steel Bars

Mild steel (MS) 

भारतीय मानक IS 432:1982 according इस बार की strength Fe 250 to fe330 तक होती हैं. यह बार सादी और बिना ribs की होती हैं और less strength की होती हैं. आमतौर पर तंग बजट वाली छोटी परियोजनाओं के लिए उपयोग किया जाता है. ये मूल्य मे सस्ती होती हैं. Ribs ना होने के कारण कंक्रीट के साथ अच्छी तरह से बंध नहीं करती हैं। 

CTD cold Twisted Deformed bars is 1786:1985 के अनुसार इस बार की strangth Fe 330to Fe 415 तक होती हैं. उनका चलन भी वर्तमान में कम हो गया है 

HSD या HYSD High Yield Strangth Defomed Bars IS 1786: 2000 according यह high Strangth, Better Ribs,High Temp की होती हैं इसकी बार Strangth Fe 415 to fe 600 तक होती हैं. इन Bars मे Ribs भी होती हैं जिसके कारण यह कंक्रीट को steel के साथ अच्छी bonding प्रदान करती हैं और स्ट्रक्चर की स्ट्रैंथ को बढ़ा देती है. Superior bonding strength, Good welding capability, 

High tensile Strength, 

Satisfactory malleability. 

TMT Steel bar Key features

मुख्य विशेषताएं:-

टीएमटी का पूर्ण रूप Thermo Mechanically Treated Bars (थर्मो मैकेनिकली ट्रीटेड बार्स) है। यह Tempcore technology का प्रयोग किया जाता है.

 इसमें एक हार्ड बाहरी सतह (Hard outer Surface) और एक नरम कोर आंतरिक सतह (soft core inner surface) होती है।

  इसकी कठोर बाहरी सतह पर एक एंटी जंग कोटिंग (Anti corrosion Coating) होती है। इसलिए, ये बार संक्षारण प्रतिरोध (corrosion resistance) होती हैं। 

 इसकी कठोर सतह सलाखों (सरियो) की ताकत (strangth) बढ़ाने में मदद करती है और इसका नरम कोर इसके लचीलेपन (flexibility) और  प्रसार (elongation) में मदद करता है। 

 टीएमटी बार्स में उच्च अग्नि प्रतिरोध गुण होते हैं, वे आसानी से 400 से 1000 डिग्री सेल्सियस तक गर्मी को अवशोषित कर सकता हैं। 

 इसकी उच्च तन्यता ताकत (high tensile strength) और लचीलेपन के कारण TMT बार भूकंप प्रतिरोधी सामग्री हैं। Low carbon percentage 0. 25% होता है.

इसकी weldability, durability and tensility बहुत अच्छी होती हैं.

TMX steel Bar Key features 

मुख्य विशेषताएं:- 

 टीएमएक्स फ़ार्स टीएमटी का पूर्ण रूप थर्मैक्स पावर बार्स (Thermax Power Bars) है। इसे नेक्स्ट जेनरेशन बार्स (Next Generation Bars) भी कहा जाता है। यह थर्मैक्स (Thermax) और जर्मन technology (तकनीक) का मिश्रण होता है।

 इसे 5000 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान के साथ खड़ा किया जा सकता है। जहां आग की उच्च संभावना है वहा यह विशेष रूप से पसंद किया जाता है. 

Steel Low carbon percentage 0.15% होता है.

TMX एक Anti Corrosion Bars  होता है.

 TMT बार की तुलना में TMX बार में अधिक weldability, Strength, Tensility , Durability, Ductility etc आदि पायी जाती हैं। 

इसके अलावा अन्य बार भी मौजुद हैं.

Steel strangth

 स्टील मे तीन प्रकार की Strangth पाए जाते है जिसका परीक्षण UTM (universal testing machine) के द्वारा छड़ों का अच्छी तरीके से टेस्ट करने के बाद फाइनल की जाती है.

1.Yield Strangth:- वह Strangth होती हैं जो अधिक लोड आने पर स्टील बार अपना shape(आकार)change कर दे. यह स्टील की Load Strangth होती है. जैसे-Fe415 की स्टील 415N/mm2 भार सहन करने की क्षमता रखती है. इससे अधिक लोड आने पर वह अपना shape change हो जाएगी.

2.Tensile Strangth वह Strangth होती हैं जो यह स्टील पर एक निश्चित मापदंड से अधिक लोड आने पर वह ब्रेक हो जाएगी.

Elongation:- इसे D से भी dinot किया जाता है जैसे 415D, 500D आदि. यह स्टील की Strangth होती हैं जो heat या गर्मी के संपर्क मे आने पर उसमे कितना प्रसार होगा. नीचे तालिका मे मापदंड दिखाया गया है-





स्टील बंडल

Bundle मे छड़ का व्यास (डायामीटर) के अनुरूप और भार के अनुसार छड़ की मात्रा (quantity) होती हैं कि भार के अनुरूप स्टील छड़ों के भार के कारण वर्किंगमेन को steel बंडल को एक स्थान से दूसरे स्थान मे लाने, ले जाने मे, लोडिंग,अनलोडिंग मे कोई परेशानी ना हो इस परेशानी और स्टील भार को देखते हुए मात्रा का निर्धारण किया जाता है. ये अलग-अलग mm की छड़ों के बंडल अलग मात्रा मे होते हैं.

जैसे steel size-

8mm-10 (Number of bar per Bundle), 10mm-7 Bar, 12mm-5 Bar, 16mm-3 Bar, 20mm-2 Bar, 25mm-1Bar, 32mm-1Bar approximate Number of bar per Bundle. 

Calculation of weight of Steel bar (iron rods) स्टील का भार कैसे ज्ञात किया जाता हैं. Example  के द्वारा समझते है.

Example- steel Bar thikness 8mm.

Total length of bar 12M

1 Bundle steel bar 10 Nos. 

D=8mm (Bar thikness) 

weight -? 

Formula According to civil engineering

Size of 1m Steel bar=D2/162

D- Diametter of steel bar

D2/162= 8×8/162

=64/162

Weight of 1m Steel bar=0.39 kg

Length (stander size of steel bar 12M) 

weight of Total length 1Bar (Rod) =L×w

L (total length bar), w (Weight of 1m Steel bar) 

12×0.39

weight of 1Bar (Rod) =4.68 kg

1 बंडल rod का वजन? 

मानलीजिए की 1बंडल मे 12mm के 10 सारिये आते हैं.

Nos 1 bundal ×weight of 1Bar

10×4.68=46.8 KG

1 बंडल rod का वजन = 46.8 Kg

इसी तरह 12mm सारिये का बंडल का वजन? 

No. Of steel bar (Nos)1 Bundle- 5 .  

=D2/162×total length in 1 steel Bar×1 Bundle (No. Of steel bars) 

1Bundle steel weight=12×12/162×12×5

144/162×12×5

0.89×12×5

1Bundle steel weight=53.4 kg

Next-

steel bar- 32mm

Length- 12m

1Bundle steel qu.-1

1Bundle steel weight=? 

32×32/162×12×1

1Bundle steel weight=75.8kg

weight tolerance

Steel Bundle का approximate weight ज्ञात करने पर ऐसा जरूरी नहीं की बताए गए weight के बराबर हो, बंडल का weight tolerance कम या अधिक भी हो सकता हैं.  कुछ मानक percent(%) का use करके आप steel का weight ज्ञात कर इसे खरीद सकते हैं. 

8 And 10 mm सारिये  (+, -,7%), 

12 से 16mm का (+-5%) 

20 से 32mm का (+-3%) 

इस प्रकार आप सारिये के bunal भार का पता कर सकते हैं.









टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रूम में कितनी टाइल्स लगेगी कैसे निकाले (How to calculate floor tiles)

जब कभी भी मकान के फ्लोर मे टाइल्स लगवाना होता हैं, तब हमे मिस्त्री को बुलाकर मकान मे लगने वाली टाइल्स का हिसाब उसकी लागत, कितने रूम मे कितनी पेटी टाइल्स लगेगी खर्चा कितना होंगा आदि जानकारी लेना पड़ता है। यदि आपको अपने कमरे के फ्लोर मे टाइल्स लगाना हो तो आप इसका मैजरमेंट घर बैठे बहुत आसानी से कर सकते हैं और कुछ कैल्कूलेसन कर सब जान सकते है बस अापको टाइल्स के रेट, एक पेटी मे कितनी टाइल्स आती हैं और मार्केट मे अलग- अलग टाइल्स साइज भी उपलव्ध होती हैं इसके बारे मे थोड़ी जानकारी होना चाहिए। तो आइए जानते हैं इसके calculation के बारे में  सबसे पहले आपको अपने रूम की फ्लोर Length और Width निकाल लेनी हैं।  मान लीजिए आपके एक कमरे की फ्लोर लंबाई 12 और चौड़ाई 10 फिट है।  इसके बाद टोटल रूम का एरिया क्षेत्रफल निकाल लेना हैं। टाइल्स का साइज find करना हैं। 1Box मे 4 Nos टाइल्स आती हैं। 1Box की कीमत 800Rs हैं।(मान लीजिए) इसे एक example से समझते हैं- EXample - Tiles size=2फीट×2फिट Room size- leangth 12 feet Area of Room Width-10 फीट Area=L×w Area=12×10...

सीमेंट (cement) क्या और कैसे बनता है और अन्य जानकारी

किसी भी निर्माण कार्य मे सीमेंट की अपनी ही एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सीमेंट (Cement)और इसके उपयोग से आप भलीभाँति परचित होंगे. सिविल इंजिनियरिंंग द्वारा छोटी सी संरचनाओ से लेकर बड़ी-बड़ी संरचनाओ तक निर्माण कार्यो मे अन्य मटेरियल के साथ सीमेंट के बिना निर्माणधीन कार्यो को करना असंभव हो जाता है.  cement आइए सीमेंट से संबंधित विषयो के बारे मे और सीमेंट से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे- सीमेंट क्या है कैसे बनती हैं.cement कितने प्रकार की होती हैं सीमेंट के घटक, जल सीमेंट अनुपात, सीमेंट का निर्माण सर्वप्रथम कब और कहा हुआ? सीमेंट के मुख्य कार्य, रासायनिक संयोजन,सूक्ष्मता, गुण और उपयोग, रख रखाव, सीमेंट उघोग, उत्पादक राज्य,आदि जानकारी  सीमेंट का निर्माण सर्वप्रथम कब और कहा हुआ?  किसी संरचना के निर्माण कार्यों में सीमेंट का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है.यह अन्य समग्री के साथ मिलकर संरचनाओ को मजबूती प्रदान करता है. सीमेंट का निर्माण सर्वप्रथम इंग्लैंड में हुआ. सन् 1824 ई.मे एक ब्रिटिश इंजीनियर Joseph एस्पडीन ने चूना पत्थर तथा चिकनी मिट्टी से जोड़ने वाला ऐसा पदार्थ बनाया जो अधिक श...