दोस्तो आज मे अापको हमारे आस-पास से मिलने वाले बहुत से ऐसे वाक्य है, जिससे
हमे जीवन मे बहुत कुछ सीखने को मिल जाता हैँ। जो हमारा आने वाला कल को बहुत लाभप्रद बना देता हैं। फिर चाहे वो अच्छी बाते हो या बुरी।
अब आप सोचे की बुरी आदत या बातो से सुधार कर हम अपना जीवन सुख्प्रद बना सकते है।क्योकी बहुत से ऐसे लोग होते है. जिस पर की पूरा परिवार निर्भर होता है,तो आप समझ
सकते है की परिवार के लिए आप क्या है।
कुछ ऐसी ही बाते हैं जो अापको जीवन मे बहुत कुछ सिखा जाती हैं। कुछ ऐसी बाते जो अापको मे
एक कहानी के माध्यम से बताता हू ,जो की जीवन मे बहुत से लोगो के लिए मार्गदर्शक
हो सकती हैं।
दोस्तो जीवन मे अापको बहुत तरह के लोग मिलेगे, अच्छे, बुरे, बुद्धि मान, चतुर, चालाक, और भी तरह के पर हमे कभी -कभी अपने आस- पास से कुछ बिशेष बाते मिल जाती हैं। इस लेख मे चार प्रकार के लोगो की बाते बताता हु, जो कि आपके मनो विकास के लिए उत्तम हो सकती हैं।
दोस्तो जीवन मे अापको बहुत तरह के लोग मिलेगे, अच्छे, बुरे, बुद्धि मान, चतुर, चालाक, और भी तरह के पर हमे कभी -कभी अपने आस- पास से कुछ बिशेष बाते मिल जाती हैं। इस लेख मे चार प्रकार के लोगो की बाते बताता हु, जो कि आपके मनो विकास के लिए उत्तम हो सकती हैं।
- एक वो लोग होते हैं जो सुनकर सीखते हैं यदि कोई भी आप का हितेषी मान लीजिए अापको बताता हैं की उसका एक मित्र जो की बुरी आदत के कारण जैसे की नशा, की बुरी लत के कारण उसका शरीर दुर्बल हो चुका है और लीवर भी नशे के कारण उसका काम करना बंद हो चुका है, पूरा परिवार उसकी बीमारी को लेकर बहुत परेशान हैैं, और वह सुधरने का नाम नही ले रहा हैं उसके दो छोटे बच्चे है उसके जाने के बाद उनका क्या होगा।उसकी दुर्दशा को सुनकर ही यदि आप मे कुछ ऐसे ही आदत हैं जिन्हें सुनकर अपने जीवन मे सुधार कर ले तो आप का जीवन सुखमय हो जाएगा।
- दूसरे वो लोग जो की देखकर सीखते हैं, यही सब बाते जो आप को बताया. जो आपके परिचित हो जिसे आप ने खुद उसकी दुर्दशा देखी हो, और आप ने उसे देखकर ही अपने आप मे सुधार कर लिया हो तो आप अपने आने वाले कल को बेहतर बना सकते हो।
- तीसरे वो लोग जो की चोट खाकर सीखते हैं. यदि यही सब लक्षण जो की उस व्यक्ति मे आ जाए और तब ये उन सब परेशानी का सामना खुद करता हैं।और अपने जीवन पर सुधार करता है।
- चौथे वो लोग जो न की सुनकर, और ना ही देखकर, और न ही चोट खाकर, भी नही सीखते, तो आप समझ सकते है, उनका जीवन क्या होगा। ये नशा की आदत मैंने उदाहन के रूप मे दिया हैं, ऐसी बहुत सी अच्छी या बुरी बाते हैं जिसे आप सुनकर, देखकर, चोट खाकर, सिख सकते है। दोस्तो यह जीवन अापको अपनी बुरी आदतो को त्याग करने के कई मौके देता है। जोकि हमे दूसरे कई लोगो की दशा देखकर अपने आस- पास ही मिल जाते हैं, इन सब बातो को गोर करे तो हमारा जीवन सुखमय हो सकता हैं,यह मेरा पहला लेख हैं,जो जीवन मे शायद बहुत कुछ सिखा जाए।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें