दोस्तो आज हम जानेगे, की आप अपने आधारकार्ड (Unique identification Authority of india) में कैसे अपना मोबाइल नंबर चेक कर सकते हैं। की आप के आधार मे कौन सा मोबाइल नंबर लिंक हैं।
आज के समय में आधार की वैल्यू तो आप भली- भाती समझते होंगे। कोई भी छोटा या बड़ा काम हो आपसे आईडी वेरीफिकेशन के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई डॉक्यूमेंट मांगा जाता है, चाहे फिर बैंक अकाउंट खोलने या आईडी एड्रेस प्रूफ जानने के लिए बिजनेस स्टेटस के लिए या और भी अन्य कामों में आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। बैंक के लेन देन और कई कामों में आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए मांगी जाती हैं अगर ऐसे में आपको नहीं पता कि आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है तो आप एक छोटी सी प्रोसेस करके यह आसानी से जान सकते हैं की आपके आधार में कौन से मोबाइल नंबर लिंक है तो आइए जानते हैं कि आप कैसे अपने मोबाइल नंबर जो आधार मे लिंक हैं। उसे पता कर सकते हैं, तो सबसे पहले अापको अपने ब्राउजर मे uidai को टाइप करिये टाइप करने के बाद अापको कुछ रिजल्ट मिलेंगे।
जिसमें आपको https://uidai.gov.in की वेबसाइट सिलेक्ट करनी होंगी इस साइट मे जाने के बाद अापको आधार सर्विस के ऑप्शन मे क्लिक करना होगा उसके बाद अापको वेरीफाई आधार का ऑप्शन मे क्लिक करना होगा इसके बाद अापको आधार कार्ड नंबर और कैप्चर का ऑप्शन दिखाई देंगे आधार कार्ड नंबर टाइप करे और दिए गए कैप्चर को भरे। इसके बाद प्रोसेस टू वेरीफाई मैं क्लिक करना होगा। अब आप के सामने मोबाइल नंबर के अंतिम के तीन अंक
दिखाई देंगे। इन अंको को देखकर आप अपने मोबाइल नंबर के लास्ट 3 डिजिट से मिलान करके आसानी से जान सकते हैं कि आप के आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है। इस आसान सी प्रोसेस करके आप जान सकते हैं कि आपके आधार में आपका कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है। यदि आपका मोबाइल नंबर बंद हो गया हो तो आधार सेंटर में जाकर आप अपना मोबाइल नंबर चेंज कराने की प्रोसेस कर सकते हैं।
आशा करता हूं कि यह छोटी सी जानकारी आपके काम आएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें