यदि आपने भी अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक नहीं किया हैं। तो पैन -आधार कार्ड को लिंक करने की अंतिम तिथि 30 जून 2020 तक है। इस तिथि से पहले आप अपने पैन -आधार को लिंक कर सकते है,और आने वाली परेशानियों से बच सकते हैं। नही तो आपको भी वित्तीय लेनदेन, इनकम टैक्स रिटर्न,ऑनलाइन आई टी आर फाइल और भी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। और इनकम टैक्स एक्ट की धारा 139AA के तहत आपका पैन कार्ड निष्क्रिय किया जा सकता है। आयकर विभाग के अनुसार पेन और आधार को लिंक करवाना अनिवार्य है। जिसकी अंतिम तिथि 30 जून 2020 है।
पैन को आधार से लिंक करने के लिए घर बैठे छोटी सी प्रोसेस के माध्यम से आधार और पैन को आसानी से लिंक किया जा सकता है।
मोबाइल एसएमएस के जरिए - आधार - पैन को SMS करके भी आसान तरीके से लिंक किया जा सकता हैं। इसके लिए आपको
अपने मोबाइल फोन में एक मैसेज टाइप करना होगा, मैसेज में आपको UIDPAN टाइप करना होगा। इसके बाद स्पेस देकर आधार कार्ड नंबर टाइप कर स्पेस देकर पैन कार्ड नंबर टाइप करें और इसे 567678 या 56161 मे भेज दे। जैसे-
UIDPAN(space)aadharNo(space)PANNo. टाइप करके 567678 या 56161 मे भेज दे। इसके बाद आयकर विभाग आपके दोनों नंबरों को लिंक प्रोसेस में डाल देगा।
ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा - आप ऑनलाइन माध्यम से पैन को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा या ब्राउज़र में efiling टाइप करें अब (www.incometaxindiaefiling.gov.in) वेबसाइट के होम पेज मे आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा, लिंक आधार वहां पर क्लिक करने पर अापको एक पेज दिखाई देंगा जिस पर pan नंबर/आधार नंबर/Name as आधार को भरना होगा। आधार कार्ड और पैन कार्ड में नाम एक जैसा होना चाहिए। स्पेलिंग में मिस्टेक नहीं होना चाहिए।यदि आधार कार्ड में कैंडिडेट का नाम या जन्मतिथि तिथि में और पैन कार्ड मे नाम और जन्मतिथि का सन एक जैसा होना चाहिए। यदि इनमें थोड़ी बहुत मिस्टेक है। तो ऐसी स्थिति में अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड मैं सही नाम और जन्मतिथि को अपडेट कराना होगा। इन सब को भरने के बाद अापको निचे कैपचरकोड को भरकर या मोबाइल OTP का opcation दोनों मे से एक को सेलेक्ट करके लिंक आधार मे क्लिक करना होगा, अब आप का आधार लिंक प्रोसेस में डाल दिया जाएगा। और साथ, आप यह भी जान सकते हैं। कि
पैन -आधार कार्ड के साथ लिंक है या नहीं यह जानने के लिए आपको ऑनलाइन आधार स्टेटस चेक करके आप बड़ी आसानी से जान सकते हैं कि आपका पैन -आधार लिंक है या नहीं इसके लिए अापको लिंक आधार स्टेटस ऑप्शन मैं जाना होगा उसके बाद अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर डालना होगा। यदि आपका पैन -आधार कार्ड लिंक होगा तो आपको एक नोटिफिकेशन दिया जाएगा जिसे पढ़कर आप जान सकते हैं कि आपका पैन -आधार लिंक है या नहीं। इन छोटी सी प्रोसेस करके आप घर बैठे ही आधार कार्ड और पैन कार्ड को आसानी से लिंक कर सकते हैं। आशा करता हूं कि यह जानकारी आपके काम आएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें