सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Buying laptop some informaction (कंप्यूटर लैपटॉप का ज्ञान)

हेलो दोस्तों जब कभी भी हमें कोई चीज खरीदना होता है तो हमे उस वस्तु की डिटेल्स का होना बहुत महत्वपूर्ण होता है। हम जब भी मार्केट से कोई सामान खरीदते हैं, तो उसके फीचर्स के बारे में हमारे पास जानकारी होती है। मानलीजिए आप मार्केट से मोबाइल खरीदना चाहते हैं, तो उसमें आप मोबाइल किस कंपनी का होना चाहिए मोबाइल मे क्या फीचर्स है। मोबाइल की कॉस्ट कितनी है। मोबाइल में प्रोसेसर कौन सा है, मोबाइल का बैटरी बैकअप कितना है, उसकी रैम और रोम की स्टोरेज क्षमता कितनी है, मोबाइल का डिस्प्ले स्क्रीन कितना है, उस का क्या साइज है। इत्यादि जानकारी के बाद हम मोबाइल Purchase करने जाते हैं, ऐसे ही कुछ फीचर्स जब हम लैपटॉप को Purchase करना चाहते हैं तो इसकी भी जानकारी हमें पूर्ण रूप से होना चाहिए ताकि हम अपने बजट के हिसाब से अच्छा लैपटॉप को Purchase कर सकें।









ऐसी ही कुछ जानकारी मैं आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं ,आप जब एक लैपटॉप खरीदने जाते हैं तो उसमें आप क्या-क्या फीचर्स देखते हैं, जो कि आप अपनी लागत के हिसाब से खरीद सकें, तो आइए जानते हैं की लैपटॉप खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान देना चाहिए और उसकी जानकारी आपको होना चाहिए। 

लैपटॉप खरीदते समय हमें यह जानकारी होना चाहिए कि हमें किस कंपनी का लैपटॉप परचेस करना है, वैसे तो मार्केट में बहुत सी कंपनियों के लैपटॉप देखने को मिल जाते हैं ।जैसे कि सैमसंग, एलजी, माइक्रोमैक्स, माइक्रोसॉफ्ट , HCL, Acer ,डेल, एप्पल ,लावा, Lenvo, और भी बहुत कंपनी के लैपटॉप अवेलेबल है। अब बात करते हैं लैपटॉप की फीचर्स के विषय मे ।

Display screen size- लैपटॉप खरीदते समय उसकी डिस्पले स्क्रीन की जानकारी हमें होना चाहिए वैसे तो मार्केट में विभिन्न प्रकार के डिस्प्ले स्क्रीन मिल जाते हैं। जैसे 10 इंच 12 इंच और 15 इंच 21 इंच आदि जिसके size को डायगोनल में मापा जाता है, जितने ज्यादा इंच का डिस्प्ले होगा उतना ही बड़ा आपका लैपटॉप डिस्प्ले साइज होगा। इसके अलावा मार्केट में आपको नॉर्मल  तीन प्रकार के डिस्प्ले मिल जाते हैं ,जैसे HD, UHD, FHD, जो की डिस्प्ले की क्वालिटी के हिसाब से होते हैं। और उसी के हिसाब से उसका मूल्य होता है जोकि पिक्सेल और रेसोलुशन पर निर्भर करता है।

 रेसोलुशन का मतलब है कि यह device कितने pixels को display करने की क्षमता रखती है। 
इसे ऐसे समझा जा सकता हैं जैसे आप LED या LCD मोबाइल या computer, Tv को जब on करते हो और ध्यान पूर्वक देखते हो तो उसमें आप छोटे-छोटे बहुत सारे डॉट को देख पाते हो वह छोटे-छोटे डॉट मिलकर पिक्सेल कहलाता हैं और पिक्सेल रो और कॉलम से मिलकर बनता है । रो और कॉलम मे विभाजित  इन पिक्सेल को ही   रेसोलुशन कहते हैं। जो की डिस्प्ले मेे चलने वाले फीचर्स की क्वालिटी को दर्शाती है।

अब leptop मे अापको LED और LCD के साथ अपने  बजट के हिसाब से HD (high definition) FHD (full High definition) UHD (ultra high  definition) जो की आप अपने हिसाब से चयन कर सकतेे हैं। जो की पिक्चर एंड वीडियो और भी क्वॉलिटी को दर्शाता है। 

प्रोसेसर जिसे CPU भी कहा जाता हैं, बात करे यदि हम कंप्यूटर या मोबाइल की तो उसमे processer की प्रमुख भूमिका होती है। मार्केट में प्रमुख रूप से आपको इंटेल का proceesor मिल जाता हैं, जिसमें उनकी जनरेशन भी लिखी रहती है। जैसे (i3 -I5-  i7-  i9 --9, 8 ,7 जनरेसन आदि। 

 यदि लेटेस्ट जेनरेशन का प्रोसेसर होगा तो वह तीव्र गति से चलेगा उसमें हाई पॉवर गेम्स वीडियो और हैवी वर्क के लिए बहुत अच्छा माना जाता  है। इसमे हैवी वर्क भी आसानी से  किया जा सकता है। जो आपके प्रोसेसर की जनरेशन पर निर्भर करता है। जैसे i3 प्रोसेसर नॉर्मल वर्क ऑफिस वर्क पिक्चर वीडियो एप्लिकेशन के लिए ठीक होते हैं जितनी न्यू जनरेशन होगी उतना ही अच्छी क्वालिटी आपकी लैपटॉप की होंगी । यदि प्रोसेसर पुरानी जनरेशन का होगा एप्लीकेशन डाउनलोडिंग थोड़ी स्लो काम करेगी ज्यादा हैवी वर्क  में भी परेशानी हो सकती है। दरअसल i3, i7 आदि ये प्रोसेसर की क्वालिटी और उसकी दक्षता को दर्शाते है। और कीमत भी इसी वजह से कम और अधिक होती हैं। इसके साथ ही आपको प्रोफ़ेसर में i3, कोर i7,i9, core लिखा भी दिखाई देगा जो इस बात का संकेत है की प्रोफेसर आपका कितना फास्ट है। और ये कोर कंप्यूटर मे लगी चिप मे यदि दो प्रोसेसर लगे हो तो उसे डबल कोर , और 4 प्रोसेसर, लगे हो तो quard core, कहलाते हैं। इसके अलावा 6 कोर ,8 कोर, भी होतेे हैं जिसका मतलब होता है कि कंप्यूटर की दक्षता कितनी  है जितने अधिक कोर होगे लैपटॉप की प्रोसेसिंग स्पीड उतनी अधिक होगी। इन सब बातो से लैपटॉप के कोस्ट मे भी फर्क देखने को मिलता हैं।

Ram-Random access memory ये computer की memory होती हैं। जब आप computer मे कोई एप्लिकेशन ओपन करते हो तो वह ram के माध्यम से Access होती हैं। ये Extranal मेमोरी होती हैं।
 लैपटॉप खरीदते समय ये  कम से कम कितनी होना चाहिए ताकि वर्किंग सही एक्सेस हो 
सके। जैसे-
 लैपटॉप- के लिए कम से कम 4GB, और  i5- 8GB, i7 के लिए कम से 16GB ram होना चाहिए।
Ram




Hard disk













HardDiskDrive (HDD)- ये computer की Internal मेमोरी होती हैं। यह नॉर्मली  दो प्रकार की होती है। HDD और SDD (Soild state drive) HDD ये अापको बहुयात देखने को मिल जाती है । इसकी तुलना में एसडीडी जो कि आपको ज्यादातर महंगी लैपटॉप में देखने को मिलेगा एच डी डी की तुलना में एस डी डी का इंटरनल मेमोरी एक्सेस अधिक होता है। इसकी read, write, और speed अधिक होती है। जो HDD ki तुलना मे बेहतर होता है।


लैपटॉप का intarface  
Dos and window ये दो टाइप के intarface लैपटॉप मे देखने को मिलते हैं। जैसे Dos मे intarface टेक्स्ट के रूप मे होता है और इसकी तुलना मे window ग्राफिकल इंटरफेस के रूप में दिखाई देता है जोकि डॉस लैपटॉप की तुलना में थोड़े महंगे होते हैं।
इस प्रकार से आप लैपटॉप को अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं। आशा करता हूं कि यह जानकारी आपके काम आएगी। । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रूम में कितनी टाइल्स लगेगी कैसे निकाले (How to calculate floor tiles)

जब कभी भी मकान के फ्लोर मे टाइल्स लगवाना होता हैं, तब हमे मिस्त्री को बुलाकर मकान मे लगने वाली टाइल्स का हिसाब उसकी लागत, कितने रूम मे कितनी पेटी टाइल्स लगेगी खर्चा कितना होंगा आदि जानकारी लेना पड़ता है। यदि आपको अपने कमरे के फ्लोर मे टाइल्स लगाना हो तो आप इसका मैजरमेंट घर बैठे बहुत आसानी से कर सकते हैं और कुछ कैल्कूलेसन कर सब जान सकते है बस अापको टाइल्स के रेट, एक पेटी मे कितनी टाइल्स आती हैं और मार्केट मे अलग- अलग टाइल्स साइज भी उपलव्ध होती हैं इसके बारे मे थोड़ी जानकारी होना चाहिए। तो आइए जानते हैं इसके calculation के बारे में  सबसे पहले आपको अपने रूम की फ्लोर Length और Width निकाल लेनी हैं।  मान लीजिए आपके एक कमरे की फ्लोर लंबाई 12 और चौड़ाई 10 फिट है।  इसके बाद टोटल रूम का एरिया क्षेत्रफल निकाल लेना हैं। टाइल्स का साइज find करना हैं। 1Box मे 4 Nos टाइल्स आती हैं। 1Box की कीमत 800Rs हैं।(मान लीजिए) इसे एक example से समझते हैं- EXample - Tiles size=2फीट×2फिट Room size- leangth 12 feet Area of Room Width-10 फीट Area=L×w Area=12×10...

सीमेंट (cement) क्या और कैसे बनता है और अन्य जानकारी

किसी भी निर्माण कार्य मे सीमेंट की अपनी ही एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सीमेंट (Cement)और इसके उपयोग से आप भलीभाँति परचित होंगे. सिविल इंजिनियरिंंग द्वारा छोटी सी संरचनाओ से लेकर बड़ी-बड़ी संरचनाओ तक निर्माण कार्यो मे अन्य मटेरियल के साथ सीमेंट के बिना निर्माणधीन कार्यो को करना असंभव हो जाता है.  cement आइए सीमेंट से संबंधित विषयो के बारे मे और सीमेंट से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे- सीमेंट क्या है कैसे बनती हैं.cement कितने प्रकार की होती हैं सीमेंट के घटक, जल सीमेंट अनुपात, सीमेंट का निर्माण सर्वप्रथम कब और कहा हुआ? सीमेंट के मुख्य कार्य, रासायनिक संयोजन,सूक्ष्मता, गुण और उपयोग, रख रखाव, सीमेंट उघोग, उत्पादक राज्य,आदि जानकारी  सीमेंट का निर्माण सर्वप्रथम कब और कहा हुआ?  किसी संरचना के निर्माण कार्यों में सीमेंट का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है.यह अन्य समग्री के साथ मिलकर संरचनाओ को मजबूती प्रदान करता है. सीमेंट का निर्माण सर्वप्रथम इंग्लैंड में हुआ. सन् 1824 ई.मे एक ब्रिटिश इंजीनियर Joseph एस्पडीन ने चूना पत्थर तथा चिकनी मिट्टी से जोड़ने वाला ऐसा पदार्थ बनाया जो अधिक श...

स्टील की क्वालिटी चेक और स्टील का वेट कैसे निकाले (How to get steel quality check and steel weight)

स्टील की क्वालिटी चेक और स्टील का वेट कैसे निकाले?   किसी संरचना का निर्माण कार्य के लिए सीमेंट, सेंड, कोर एग्रीगेट, स्टील व अन्य मटेरियल की आवश्यकता होती है. जिससे कि मकान अच्छा और मजबूत बनाया जा सके. निर्माण सामग्री मे steel का बजट मूल्य अधिक आता है. स्टील की क्वालिटी चेक और स्टील का वेट निकालने हेतु स्टील के विषय में कुछ विशेष जानकारी होनी चाहिये. Steel Bars Concrete मे लोहे की छड़ों का प्रयोग क्यो करते हैं? (R.c.c)  निर्माण कार्य मे सभी सामग्री का संग्रह के साथ steel (आयरन) की अपनी एक विशेष भूमिका होती हैं.  cement concrete का प्रयोग संपीड़न प्रतिबल (compression stress) को सहन करने में पूर्ण रूप से सक्षम होता है पर तनन प्रतिबल (tensile stress) सहन करने में कमजोर होता है अतः तनन प्रतिबल को सहन करने के लिए इस्पात की छड़ (रैनफोर्समेंट) तनन क्षेत्र में डाली जाती हैं जोकि पूर्ण तनन बल सहन करती हैं और दोनों मिलकर पूर्ण सुरक्षित संरचना प्रदान करते हैं. जो की स्ट्रक्चर के तनाव को धारण कर दरारें उत्पन्न होने से तापमान का प्रभाव, भूकंप के अधीन क्षेत्रों में स्थित संरचनाएं ...