भारत मे मौजुद मोबाइल कंपनी और कुछ विदेशी कंपनी का भारत मे बाजार इतना कम हो गया है की अधिकतम भारत मे बिकने वाले स्मार्ट फोन मे बस VIVO, redmi mi, oppo, realmi के हैंडसेट जो चाइना कंपनी के है उनका सैल अधिकतर देखने को मिलता हैं। इसके अलावा कुछ विदेशी कंपनी के मार्केट वैल्यू भारत मे कमी हुई हैं, और भारतीय कंपनी का तो बुरा हाल है, जिनका पहले कुछ दशको मे मार्केट अच्छा था पर कुछ सालो से चाइना स्मार्ट फोन और उसी के अन्य प्रोडक्टस का मार्केट की वजह से अब भारत मे इन कंपनीयो का बुरा हाल है। अापको ज्ञात हो, बीते कुछ दिनों मे भारत और चाइना के मध्य विवादो को देखते हुए मेक इन इंडिया,लोकल टू वोकल, स्वदेशी भारत मे ही production के चलते भारतीय कंपनी को कमबैक करने का अच्छा मौका हैं अब भारत मे इन भारतीय कंपनी को फिर एक बार अच्छा प्लेटफार्म मिला हैं की वो अपना product को भारत मे फिर से विस्तार कर सके।
आइए जानते है चाइना की कंपनी को छोड़ कुछ विदेश और भारतीय प्रमुख कंपनी के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारीया जो हमे पता होना चाहिए।
नोकिया:- दुनिया की विश्वव्यापी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी है। इसकी स्थापना सन 1865 मे फिनलैंड मे हुई।
इसका मुख्यालय एस्पो, फिनलैंड मे हैैं।
इसके संस्थापक फाउंडर फ्रेडरिक इदेस्ताम, लियो मैकलिन, एडूआर्ड पोलोन हैैं। इसके प्रमुख उत्पाद mobile phone, smartphone, multimedia computer network आदि हैं।
नोकिया बाज़ार के लगभग सभी खंड (सेगमेंट) और प्रोटोकॉल, सी.डी.एम.ए. (CDMA), जी.एस.एम. (GSM) और डब्ल्यू-सी.डी.एम.ए. (W-CDMA) को मिलाकर, अपने उत्पादों का निर्माण करती है।
सैमसंग:- दक्षिण कोरिया की एक कंपनी है। कोरियाई कंपनियों में सैमसंग पसंदीदा कंपऩी है। इसकी स्थापना 1938 में ली बुंग चल द्वाराकी गई। ली बुंग चल ने कंपऩी की स्थापना फल के व्यापार से की थी,
1960 मैं सैमसंग ऩे इलेक्ट्रॉनिक्स के बाजार में कदम रखा। 1987 में ली की माैत के बाद सैमसंग तीन भागाें में विभाजित हाे गयी Shinsegae Group, CJ Group and Hansol. 1990 में सैमसंग का उदय INTERNATIONAL corporation के रूप में हुआ। इसके अलावा एलजी भी दक्षिण कोरिया की कंपनी है।
यह दक्षिण कोरियाई बहुराष्ट्रीय संगठन है जिसका मुख्यालय सैमसंग टाउन, सियोल में है।smart फोन के अलाबा यह financial retail optical storage हार्ड डिस्क electronic chemical आदि का भी प्रोडक्शन करती है। सैमसंग का मार्केट शेयर भारत में लगभग 16% है।
माइक्रोमैक्स:- भारत में अवस्थित एक दूरसंचार कंपनी है। यह एक वायरलेस टेलीफोन हैंडसेट विक्रेता है। पूरे देश में माइक्रोमैक्स के 23 घरेलू कार्यालय एवं हांगकांग, संयुक्त राज्य अमेरिका, दुबई और अब नेपाल में अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय हैं। इसका मुख्यालय गुड़गांव हरियाणा मे हैं। माइक्रोमैक्स ने अपनी शुरुआत 29 मार्च 2000 में माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के रूप में निगमित किया गया। इसके फाउंडर राहुल शर्मा, विकास जैन, सुमित अरोड़ा, राजेश अग्रवाल ने मिलकर शुरू की थी हालांकि, इसने 2008 में ही मोबाइल हैंडसेट उद्योग में प्रवेश किया। यह भारत में घरेलू मोबाइल हैंडसेट smartphone TV टेबलेट कंप्यूटर डाटा कार्ड आदि का प्रोडक्शन की अग्रणी कंपनी है।
इस कंपनी के पहले brand ambassador अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना थे।
लावा:- इंटरनेशनल लिमिटेड भारतीय मोबाइल कंपनी है, जिसका हेडक्वॉर्टर नई दिल्ली में स्थित है इसके मालिक हरी ओम राय, सुनील भल्ला, शैलेंद्र नाथ राय और विशाल सहगल हैं। यह कंपनी मोबाइल फोन स्मार्टफोन और टेबलेट का प्रोडक्शन करती है। लावा पहली ऐसी कंपनी है जिसने Intel के चिप सेट वाला हैंडसेट launch किया था।
LYF:- LYF की स्थापना 2015 में टेलीकॉम ऑपरेटर जियो ने की थी. जियो की 4जी सर्विस के साथ साथ इसकी मार्केटिंग ने भी रफ्तार पकड़ी. इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में है.
Karbonn Mobiles:- मार्च 2009 में स्थापित एक भारतीय स्मार्टफोन निर्माण कंपनी है। यह फीचर फोन, स्मार्टफोन, टैबलेट और मोबाइल फोन एक्सेसरीज का विक्रेता है। Karbonn यूनाइटेड टेललिंक्स लिमिटेड, बेंगलुरु की एक फर्म और जैन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम है। लिमिटेड, का मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसके संस्थापक प्रदीप जैन है।
कार्बन मोबाइल्स ने साल 2010 मे स्मार्टफोन बाजार में तलहका मचाया था। साल 2014 में माइक्रो soft ने विंडोज operating system वाले फोन के लिए कार्बन को अपना hardware पार्टनर बनाया था। गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग कार्बन मोबाइल के ब्रांड एंबेसेडर रह चुके हैं।
स्पाइस :- एक भारतीय दूरसंचार कंपनी है जिसका मुख्यालय स्पाइस कनेक्ट की सहायक कंपनी नोएडा, भारत मे है। इसके फाउंडर साकेत अग्रवाल है। यह कई उत्पादों और सेवाओं के साथ मोबाइल फोन स्मार्टफोन टेबलेट internet product वैल्यू एडेड सर्विसेज में माहिर है।
Xolo:- XOLO मोबाइल डिवाइस भी एक भारतीय ब्रैंड है जिसका हेडक्वॉर्टर नोएडा, उत्तर प्रदेश भारत में है. अप्रैल 2012, XOLO ने इंटेल प्रोसेसर के साथ भारत में पहला स्मार्टफोन X900 लॉन्च किया. सन 2013 में प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए Bollywood actor or singer आयुष्मान खुराना को ब्रांड एंबेसडर बनाया था सेसर पर आधारित ऐंड्रॉयड फोन पेश करने वाली जोलो पहली भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है.
इंटेक्स:- टेक्नोलॉजीज, एक भारतीय स्मार्टफोन, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और सहायक उपकरण निर्माता कंपनी है, जिसकी स्थापना 1996 में हुई थी। इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है। इसके founder नरेन्द्र बंसल थे।
बिक्री के हिसाब से इंटेक्स भारत की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी थी। कंपनी टीएफटी-एलसीडी मॉनिटर, नोटबुक, सीआरटी मॉनिटर washing machine और व्यक्तिगत जैसे कंप्यूटर उत्पाद प्रदान करती है। बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर इसके पहले ब्रांड एम्बेसडर थे।
वीडियोकोन:- वीडियोकॉन भारतीय मोबाइल कंपनी है इसकी स्थापना 1979 में की गई थी इसके फाउंडर वेणुगोपाल धूत थे इसका headquarter मुंबई महाराष्ट्र में है ये electronic मोबाइल टीवी कंपोनेंट डीटीएच आदि का प्रोडक्शन करती हैं।
HCL:- HCLभी एक भारतीय कंपनी है इसका headquarter नोएडा मे स्थित है इसके संस्थापक शिव नाडर है. electronic, tablet, computer, app और बिजनेस सर्विस इसके प्रोडक्ट काम करती है. इसके अलावा अन्य देशों में भी कार्य करती है ऑस्ट्रेलिया चीन साउथ अफ्रीका कनाडा और अन्य देश शामिल है।
I ball:- इस कंपनी की स्थापना 2001 मे हुई थी इसका हेड क्वार्टर मुंबई में इसके फाउंडर संदीपपारसरामपुरिया थे। यह मोबाइल फोन स्मार्टफोन टेबलेट आदि इसके प्रोडक्ट है। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर इसकी पहली ब्रांड एंबेसडर थी।
CREO:- एक भारतीय मोबाइल कंपनी है इसकी स्थापना जुलाई 2013 में हुई इसका हेड क्वार्टर बेंगलुरु में है यह कंपनी smartphone operating system wireless HDMI streaming device का production करती है इसके संस्थापक श्रीनिवासन और शुभम मल्होत्रा ने की।
अन्य कंपनी:-
Sansui, Panasonic और sony: - जापान
फिलिप्स :-नीदरलैंड
Acer, Asus, HTC:- ताइवान
एप्पल, Dell, Microsoft , HP, मोटरोला:-अमेरिका ।
Onida, विप्रो, अकाई, सेलकॉन सलोरा, और
T-Series:- इंडिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें