सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शॉर्ट बायोग्राफी सोनू सूद (Happy Birthday)

फिल्मो मे विलन का किरदार निभाने वाले अभिनेता असल जिंदगी मे हीरो से कम नही है जी हा हम बात कर रहे है, अभिनेता सोनू सुद की । साथ ही जन्म दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते है और यह कामना करते हैं कि आप ऐसे अच्छे काम करते रहें और लोगों का प्यार आप पर हमेशा बना रहे सोनू जी के इस जन्मदिवस के अवसर मे उनके जीवन से जुड़ी कुछ बाते जानते हैं। अापको ज्ञात हो कि बीते कुछ माह पहले से अब तक उनका लोगो के प्रति कार्य और भावना सराहनिय हैं। 
वैश्विक महामारी कोरोना virus (covid19) लॉकडाउन से प्रभावित प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करने वाले अभिनेता सोनू सूद के नेक काम की हर जगह सराहना हो रही है । जो गरीबो और प्रवासी मजदूर के लिए मसीहा बने। आइए जानते हैं कुछ बाते सोनू के बारे मे 

सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा में हुआ। उनकी माता जी का नाम सरोज सूद जो की एक प्रोफेसर थी और पिता जी का नाम  शक्ति सूद जो एक कपड़े के व्यापारी थे। उनकी मां चाहती थी कि सोनू एक अच्छी पढ़ाई करें तो स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने नागपुर चले गए सोनू को पढ़ाई के अलावा एक्टिंग और मॉडलिंग का बहुत शौक था जहां यशवंतराव  चौहान  महाविद्यालय नागपुर से उन्होंने अपनी अभियांत्रिकी की पढ़ाई पूरी की, और कॉलेज के समय से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपनी मां से कहा की, मां मुझे एक्टर बनना है मुझे आप डेढ़ साल का वक्त दीजिए मैं अपनी पूरी कोशिश करना चाहता हूं यदि मैं असफल हुआ तो पिताजी के साथ अपना घरेलू व्यापार को ज्वाइन कर लूंगा।  इन सब बातों के बाद सोनू  5500 Rs  अपने पॉकेट में लेकर अपने सपनो को  साकार करने मुंबई के लिए रवाना हो गए और उनकी स्ट्रगल लाइफ मुंबई में चालू हो गई, एक प्रोडक्शन ऑफिस से दूसरे प्रोडक्शन ऑफिस अपनी तस्वीरें लेकर घूमना उस समय यही तरीका होता था एक्टिंग और मॉडलिंग में कैरियर शुरू करने वाले युवक के स्ट्रगल लाइफ में और  इसके साथ सोनू ने  मुंबई मे पार्ट टाइम जॉब भी किया काफि स्ट्रगल और rejection झेलने के बाद एक  फिल्म निर्माता की नजर सोनू पर गई और सन 1999 मे उन्हे एक तमिल फिल्म कालजघर ऑफर हुुुई ,वैसे तो तमिल सोनू  को आती नहीं थी फिर भी वह चेन्नई के लिए ट्रेन में रवाना हुए, क्योकि यही समय होता है दोस्तो positive or negative समझने का यदि सोनू नेगेटिव सोच लेते कि मुझे तमिल नहीं आती, मैं यह पिक्चर कैसे करूंगा परंतु बार-बार मौके नहीं मिलते इस मौके को मैं कैसे अच्छा बना सकता हूं और पॉजिटिव एनर्जी के साथ उन्होंने तमिल का अभ्यास भी चालू किया और उन्हें सफलता भी मिली धीरे धीरे काम मिलता रहा इसके साथ उन्हे तेलुगू और कन्नड़ मैं भी फिल्में ऑफर होने लगी इसके अलावा सोनू ने पंजाबी फिल्म मे भी काम किया है। एक के बाद एक तमिल कन्नड़ तेलुगू  फिल्म मे अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने के बाद सोनू सूद को पहली हिंदी फिल्म सन 2002 मे शहीद ए आलम मिली जिसमें उन्होंने शहीद भगत सिंह की भूमिका निभाई थी। 
और इन सब के बाद हिन्दी फिल्म भी मिलती गई। सन् 2005 मे आशिक बनाया आपने और 2008 मे जोधा अकबर के लिए  सर्वश्रेष्ठ सहायक एक्टर के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से समानित किया गया। और साल 2009 मे अरुंधति (तेलुगू) खलनायक के अभिनय के लिए नंदी अवार्ड और 2010 मे आई हिन्दी फिल्म दबंग मे छेदीसिंह की भूमिका मे खलनायक के अभिनय के लिए अप्सरा अवार्ड  IIFA  सर्वश्रेष्ठ खलनायक  पुरस्कार प्राप्त किया। 
इसके अलावा 2005 मे आशिक़ बनाया आपने, 2008 मे एक विवाह ऐसा भी, सिंह इज किंग, सूट आउट एंड वडाला, बुड्ढा होगा तेरा बाप, रमैया वस्ता वैया आदि हिट फिल्में दी। 


इसी के साथ सोनू सर को जन्मदिवस की शुभकामनाओ के साथ ईस्वर से प्रार्थना करते हैं की सर आप ऐसे ही अच्छे कार्य करते रहे स्वस्थ रहें मस्त रहें और प्रगति करते रहें। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रूम में कितनी टाइल्स लगेगी कैसे निकाले (How to calculate floor tiles)

जब कभी भी मकान के फ्लोर मे टाइल्स लगवाना होता हैं, तब हमे मिस्त्री को बुलाकर मकान मे लगने वाली टाइल्स का हिसाब उसकी लागत, कितने रूम मे कितनी पेटी टाइल्स लगेगी खर्चा कितना होंगा आदि जानकारी लेना पड़ता है। यदि आपको अपने कमरे के फ्लोर मे टाइल्स लगाना हो तो आप इसका मैजरमेंट घर बैठे बहुत आसानी से कर सकते हैं और कुछ कैल्कूलेसन कर सब जान सकते है बस अापको टाइल्स के रेट, एक पेटी मे कितनी टाइल्स आती हैं और मार्केट मे अलग- अलग टाइल्स साइज भी उपलव्ध होती हैं इसके बारे मे थोड़ी जानकारी होना चाहिए। तो आइए जानते हैं इसके calculation के बारे में  सबसे पहले आपको अपने रूम की फ्लोर Length और Width निकाल लेनी हैं।  मान लीजिए आपके एक कमरे की फ्लोर लंबाई 12 और चौड़ाई 10 फिट है।  इसके बाद टोटल रूम का एरिया क्षेत्रफल निकाल लेना हैं। टाइल्स का साइज find करना हैं। 1Box मे 4 Nos टाइल्स आती हैं। 1Box की कीमत 800Rs हैं।(मान लीजिए) इसे एक example से समझते हैं- EXample - Tiles size=2फीट×2फिट Room size- leangth 12 feet Area of Room Width-10 फीट Area=L×w Area=12×10...

सीमेंट (cement) क्या और कैसे बनता है और अन्य जानकारी

किसी भी निर्माण कार्य मे सीमेंट की अपनी ही एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सीमेंट (Cement)और इसके उपयोग से आप भलीभाँति परचित होंगे. सिविल इंजिनियरिंंग द्वारा छोटी सी संरचनाओ से लेकर बड़ी-बड़ी संरचनाओ तक निर्माण कार्यो मे अन्य मटेरियल के साथ सीमेंट के बिना निर्माणधीन कार्यो को करना असंभव हो जाता है.  cement आइए सीमेंट से संबंधित विषयो के बारे मे और सीमेंट से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे- सीमेंट क्या है कैसे बनती हैं.cement कितने प्रकार की होती हैं सीमेंट के घटक, जल सीमेंट अनुपात, सीमेंट का निर्माण सर्वप्रथम कब और कहा हुआ? सीमेंट के मुख्य कार्य, रासायनिक संयोजन,सूक्ष्मता, गुण और उपयोग, रख रखाव, सीमेंट उघोग, उत्पादक राज्य,आदि जानकारी  सीमेंट का निर्माण सर्वप्रथम कब और कहा हुआ?  किसी संरचना के निर्माण कार्यों में सीमेंट का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है.यह अन्य समग्री के साथ मिलकर संरचनाओ को मजबूती प्रदान करता है. सीमेंट का निर्माण सर्वप्रथम इंग्लैंड में हुआ. सन् 1824 ई.मे एक ब्रिटिश इंजीनियर Joseph एस्पडीन ने चूना पत्थर तथा चिकनी मिट्टी से जोड़ने वाला ऐसा पदार्थ बनाया जो अधिक श...

स्टील की क्वालिटी चेक और स्टील का वेट कैसे निकाले (How to get steel quality check and steel weight)

स्टील की क्वालिटी चेक और स्टील का वेट कैसे निकाले?   किसी संरचना का निर्माण कार्य के लिए सीमेंट, सेंड, कोर एग्रीगेट, स्टील व अन्य मटेरियल की आवश्यकता होती है. जिससे कि मकान अच्छा और मजबूत बनाया जा सके. निर्माण सामग्री मे steel का बजट मूल्य अधिक आता है. स्टील की क्वालिटी चेक और स्टील का वेट निकालने हेतु स्टील के विषय में कुछ विशेष जानकारी होनी चाहिये. Steel Bars Concrete मे लोहे की छड़ों का प्रयोग क्यो करते हैं? (R.c.c)  निर्माण कार्य मे सभी सामग्री का संग्रह के साथ steel (आयरन) की अपनी एक विशेष भूमिका होती हैं.  cement concrete का प्रयोग संपीड़न प्रतिबल (compression stress) को सहन करने में पूर्ण रूप से सक्षम होता है पर तनन प्रतिबल (tensile stress) सहन करने में कमजोर होता है अतः तनन प्रतिबल को सहन करने के लिए इस्पात की छड़ (रैनफोर्समेंट) तनन क्षेत्र में डाली जाती हैं जोकि पूर्ण तनन बल सहन करती हैं और दोनों मिलकर पूर्ण सुरक्षित संरचना प्रदान करते हैं. जो की स्ट्रक्चर के तनाव को धारण कर दरारें उत्पन्न होने से तापमान का प्रभाव, भूकंप के अधीन क्षेत्रों में स्थित संरचनाएं ...