वर्तमान समय मे कुछ वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन जो कई देशों के साथ भारत मे भी काफि लोकप्रिय हैं। जिसका उपयोग कर ऑनलाइन जानकारी न्यूज़ और bussiness अपने विचार , पसंदीदा सेलिब्रेटीज से जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाती है और भी कई विकल्प इन के माध्यम से प्राप्त होते हैं तो आइए जानते हैं कुछ विशेष जानकारी ऐसे ही वेबसाइट एप्लीकेशन के बारे में -
Googal
Google एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो इंटरनेट से संबंधित सेवाओं और उत्पादों में माहिर है, जिसमें ऑनलाइन विज्ञापन तकनीक, एक खोज इंजन, क्लाउड कंप्यूटिंग, सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर शामिल हैं। गूगल की खोज या स्थापना 4 सितंबर 1998, मेनलो पार्क, संयुक्त राज्य अमेरिका देश में हुई थी. इसके संस्थापक लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने की। इसका headquarter अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में स्थित है। गूगल अंग्रेजी के शब्द गूगोल की गलत वर्तनी है जिसका मतलब है वह नंबर जिसमें एक के बाद सौ शून्य हो गूगल इस बात को दर्शाता है कि कंपनी का सर्च इंजन लोगों के लिए जानकारी बड़ी मात्रा में उपलब्ध करने के लिए कार्यरत हैइसकी सर्विस आपको विश्व के कई सारे देशों में देखने को मिल जाएगी। भारत में यह वेबसाइट काफी लोकप्रिय है। अक्टूबर 2015 को सुंदर पिचाई को Googal कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया सुंदर पिचाई जो भारतीय -अमेरिकी व्यापार के कार्यकारी है। वह अल्फाबेट इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं और इसकी सहायक कंपनी Google LLC है। भारत के तमिलनाडु मदुरै में जन्मे, पिचाई ने धातुकर्म प्रौद्योगिकी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर से अपनी डिग्री हासिल की।
Youtube
फेसबुक एक socal natworking साइट हैं। जिसके माध्यम से आप अपने मित्रों परिवार और परिचित से संपर्क रख सकते हैं ये फोटो वीडियो msg chat calling आदि सेवा प्रदान करता है और आपस मे अपने विचारों को प्रकट कर सकते हैं। यह भारत मे काफि ज्यादा लोकप्रिय हैं। और अन्य कई दूसरी भाषाओं में अपनी सुविधा अनुसार इसका प्रयोग किया जा सकता हैं फेसबुक की खोज मार्क जुकरबर्ग , Andrew, MC collum, Dustin moskovitz, Eduardo, saverin,chrisHughes,ने 4 फरवरी 2004 मे साथ मिलकर की थी और यह सभी दोस्त एक साथ हावर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ते थे फेसबुक का मैन headquarter कैलिफ़ोर्निया यूएसए में है।
Whatsup
व्हाट्सएप सोसल नेटवर्किंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह अत्यंत प्रचलित भी है WhatsApp एक अमेरिका देश की एप्लीकेशन है। व्हाट्सएप की स्थापना जान कौम और ब्रायन एक्टन ने साल 2009 में प्रारंभ किया था। इससे पहले यह याहू मे कार्यरत थे। 19 फरवरी 2014 को व्हाट्सएप फेसबुक में शामिल कर लिया गया था फेसबुक के द्वारा खरीद लिया गया था । व्हाट्सएप के माध्यम से voice call video calling फिचर के साथ डेस्कटॉप के लिए भी अवेलेबल है।
Instragram
फोटो shearing करने के लिए instragram काफि लोकप्रिय हैं। एक आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी इसमें एक्टिव रहते हैं और इस ऐप के माध्यम से लोग उन्हे फॉलो भी करते हैं। अपने मनपसंद सेलिब्रिटी को फॉलो करने का यह एक आसान जरिया बन गया है और लगातार उनसे जुड़ी अपडेट पाते रहते हैं इस सोशल मीडिया साइट और एप को अमेरिका देश के निवासी kevin systrom और उनके सहयोगी mike krieger द्वारा बनाया गया था सर्वप्रथम इसकी शुरुआत कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के लिए की गई और उस समय इसका नाम बर्बन रखा गया था पर बाद में इसे फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म मे तैयार कर दिया गया और 06 अक्टूबर 2010 को लॉन्च कर इसका नाम इंस्टाग्राम रखा गया और यह काफी पॉपुलर भी हुआ 2012 में फेसबुक कंपनी के मालिक mark Zuckerberg ने $100 करोड़ डॉलर की डील कर इसे खरीद लिया।
ट्विटर एक चर्चित सोसल natworking साइट हैं यह एक शॉर्ट Msg होता हैं जिसे tweet कहते है। ट्विटर मे आपको कई बड़ी सेलिब्रिटी भी इसका इस्तेमाल करते हैं । ट्विटर के CEO जैक dorsey हैं। इसका मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया जो कि अमेरिका मे हैं। ट्विटर की खोज मार्च 2006 में jack dorsey, Evan williams, Noah Glass, Biz Stone, ने साथ मिलकर की । ट्विटर की मदद से आप किसी भी टॉपिक में पोस्ट कर सकते हैं पर इसमें केवल 140 करैक्टर लिमिट होती है Twitter एक पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसका प्रयोग अपने विचार , न्यूज़ माइक्रो blogging के लिए बहुयात किया जाता है।
Pinterest एक socal mida वेब और मोबाइल एप्लिकेशन कंपनी है जो एक वर्ल्ड स्तर पर छवियो और छोटे पैमाने पर Gifs और वीडियो का उपयोग कर जानकारी सहेजने और खोजने मे सक्षम बनाता हैं इसकी स्थापना मार्च 2010 मे बैन सिल्बरमैन, पॉल साइसर्रा और इवान शार्प ने की साथ मिलकर की थी। कंपनी के CEO बैन सिल्बरमैन हैं। इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया USA मे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें