इस टॉपिक मे भारत की प्रमुख बहुउद्देशीय नदी परियोजना के बारे में जानेंगे। बहुउद्देशीय अर्थात सरल शब्दो मे समझे तो बड़ी नदियो का सर्वोत्तम प्रयोग कर जैसे बाँध या अन्य निर्माण कार्य किया जाता हैं अत: वह परियोजना जिसका प्रयोग बहुत सारे प्रयोजन या उदेश्य के लिए किया जाता है और जिसका अधिक से अधिक लाभ अन्य राज्यो को भी प्राप्त हो सके उसे बहुउद्देशीय परियोजना कहते है। यह परियोजना किस नदी में स्थित है और इनसे कौन-कौन से राज्य लाभान्वित हो रहे हैं- भाखड़ा नांगल परियोजना-यह सतलज नदी में स्थित है और राज्य पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान इस परियोजना से लाभान्वित हैं। यह भारत की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना है। यह राजस्थान, पंजाब और हरियाणा की संयुक्त परियोजना है। येे भारत का सबसे ऊंचा गुरुत्वीय बांध है। व्यास परियोजना- व्यासनदी पर स्थित है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचलप्रदेश यह इस परियोजना से लाभान्वित राज्य हैं। हीराकुंड बांध परियोजना- महानदी - जो उड़ीसा राज्य में स्थित है। यह उड़ीसा राज्य के संबलपुर जिले के नजदीक निर्मित बाँध ...
Our education and environment is learned a lot in life and by imple- menting them in our life, educating people through our articles, art, skills. In these articles, I want to attract the attention of people with Health and Fatness / Online Information / Education.