सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Truecaller मे नाम कैसे बदले (How to change the name in truecaller) & मोबाइल फोन मे Call wating कैसे चालू करे

ऑनलाइन और मोबाइल फोन के इस युग में कभी-कभी मोबाइल फोन से संबंधित कुछ छोटी- छोटी समस्याए आ जाती हैं। जो छोटी तो होती हैं पर हमारे लिए इसे दूर करना जरूरी हो जाता है।क्योकि दोस्तो ये कहना गलत नहीं होगा की हमारे जीवन में मोबाइल फ़ोंन एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया हैं और हर किसी के मोबाइल फोन पर जरूरत के हिसाब से एप् डाउनलोड होते हैं। हम इन समस्यो को जल्दी से हल करके होने वाली परशानियो से निजात पा सके। ऐसी कुछ मोबाइल फॉन से जुड़ी Truecaller और कॉल वेटिंग setting की कुछ जानकारी आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। हो सकता हैं कि कुछ लोगो की इससे जुड़ी समस्या हो।

कई बार नये सिम कार्ड लेने पर हमे जो मोबाइल नंबर प्राप्त होता है,और नये नंबर चालू होने के बाद भी Truecaller मे किसी दूसरे पर्सन का नाम (show) दिखाई देता है,दरअसल ऐसा होने का कारण यह है की पहले वह नंबर का सिम कार्ड किसी और के नाम से लिया गया हो और जो अब बंद हो गया हो, लेकिन उसका नाम truecaller Account मे दर्ज हो और वही नंबर का सिम कार्ड आपको नये सिम कार्ड के रूप मे अलॉट हुआ हो। और ट्रूकॉलर पर चेक करने पर या कॉल आने पर यूजर को कोई अन्य पर्सन का नाम दिखाई दे रहा हो फिर हम अपना नाम Truecaller से हटाना या बदलना चाहते है। 

बस कुछ स्टेप अपनाकर इस परेशानी को हल कर सकते हैं। 

TrueCaller एक ऐसा एप्लीकेशन होता है जो अननोन नंबर की जानकारी प्रदान करता है पर कई बार यह नाम गलत हो सकता है तो इसे कैसे सुधारा या परिवर्तन किया जा सकता है इसकी जानकारी के बारे मे जानते हैं। 

Truecaller मे किसी और का नाम दिखाई दे रहा है नाम कैसे change करे? 

  • इसके लिए आपको प्लेस्टोर से truecaller एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा। 
  • इसके बाद एप को ओपन कर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे जिस नंबर का नाम आपको change करना है वह नंबर दर्ज करते ही Truecaller नंबर को Automatically वेरीफाई करेगा। 
  • नंबर वेरीफाई होने के बाद नया पेज ओपन होने पर first name/second name/email id का ऑप्शन दिखाई देंगा।  
  • जिसे आपको manually felling करना होगा जैसा Name आप truecaller मे दिखाना चाहते हो टाइप करिये। 
  • Fisrt name- second name भरने के बाद आप चाहे तो E-mail को खाली भी छोङ सकते हो।और continuou मे क्लिक कर दे। 

अब आपका नाम truecaller मे change हो  गया। वही नाम show होगा जो अपने अभी truecaller मे सेट किया है। 

Truecaller मे नाम को कैसे change करे? 

हो सकता हैं कि truecaller मे जो नाम दिखा रहा है उसमे कुछ गलती हो और आप नाम मे परिवर्तन चाहते है तो-

  • यदि आप Truecaller App का उपयोग कर रहे है तो आपको अपना truecaller ओपन करना होगा।
  •  इसके बाद आपको टॉप मे बायी और तीन छोटी लाइन दिखाई देंगी उसमे क्लिक करने पर प्रोफाइल सेक्शन मे एक pancil चिन्ह या एडिट मे क्लिक करना होगा है। 
  • फिर अगले पेज में अपना नया नाम दर्ज करें जिसे आप ट्रूकॉलर में दिखाना चाहते हैं। 
  • आप इसे सेव कर दे अब आपका नाम ट्रूकॉलर मे चेंज हो जाएगा। 

अब यदि किसी यूजर के पास आपके नंबर से कॉल आता है तो ट्रूकॉलर में वही नाम दिखाई देगा जो आपने प्रोसेस कर अभी सेट किया है। इस प्रकार आप अपना गलत लिखा हुआ नाम ट्रूकॉलर से आसानी से सुधार सकते हैं। 

अपना नाम ट्रूकॉलर से कैसे हटाए? 

 यदि आप चाहते हैं की कॉल करने या ट्रूकॉलर से  चेक करने पर आपका नाम ना दिखाया जाए तो आपको ट्रूकॉलर से अपना अकाउंट की डिटेल डीएक्टिवेट करना होगा। 

  • इसके लिए आपको ट्रूकॉलर ऐप को ओपन करना होगा। 
  •  इसके बाद आपको इसकी सेटिंग में जाना होगा। 
  • सेटिंग में जाने के बाद About us पर क्लिक करें। 
  •  यहां आपको डीएक्टिवेट का ऑप्शन मिलेगा इसे क्लिक कर आप अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर सकते है।  इस प्रकार आप अपना अकाउंट ट्रूकॉलर से डीएक्टिवेट या हटा सकते है। 

मोबाइल फोंन की कॉल वेटिंग कैसे चालू करें? 

कई बार जब हम किसी और से मोबाइल फोन पर बात करते हैं और किसी अन्य पर्सन का कॉल हमारे नंबर पर आता है तब हमे पता नहीं चल पाता की किसी other पर्सन का कॉल आ रहा है कई बार ये हमारे लिए important हो सकता है। और ये तब होता है जब हमारी मोबाइल की setting मे कॉल वेटिंग बंद हो, तो मोबाइल फोन की setting कर हम इसे आसानी से कॉल वेटिंग को Allow कर इसे चालू कर सकते हैं। ताकि हमें आने वाले कॉल की जानकारी मिल सके। 

  • इसके लिए मोबाइल फोन की setting मे जाना होगा। 
  • फिर App सेक्शन मे जा कर सिस्टम एप setting मे press करे। 
  • इसके बाद आपको call setting का ऑप्शन दिखाई देगा इसमे press करने पर call wating के opcation मे जाकर कॉल वेटिंग को allow कर दे। 

बस आपके मोबाइल फोन मे कॉल watting चालू हो जाएगा। 

हो सकता हैं कि आप के मोबाइल फोन की setting अलग हो तो आप मोबाइल setting मे जाकर search बॉक्स मे कॉल wating serach कर इसे allow कर सकते है। 

आशा करता हूँ की यह जानकारी आप के काम आ सके।

धन्यवाद।। 






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रूम में कितनी टाइल्स लगेगी कैसे निकाले (How to calculate floor tiles)

जब कभी भी मकान के फ्लोर मे टाइल्स लगवाना होता हैं, तब हमे मिस्त्री को बुलाकर मकान मे लगने वाली टाइल्स का हिसाब उसकी लागत, कितने रूम मे कितनी पेटी टाइल्स लगेगी खर्चा कितना होंगा आदि जानकारी लेना पड़ता है। यदि आपको अपने कमरे के फ्लोर मे टाइल्स लगाना हो तो आप इसका मैजरमेंट घर बैठे बहुत आसानी से कर सकते हैं और कुछ कैल्कूलेसन कर सब जान सकते है बस अापको टाइल्स के रेट, एक पेटी मे कितनी टाइल्स आती हैं और मार्केट मे अलग- अलग टाइल्स साइज भी उपलव्ध होती हैं इसके बारे मे थोड़ी जानकारी होना चाहिए। तो आइए जानते हैं इसके calculation के बारे में  सबसे पहले आपको अपने रूम की फ्लोर Length और Width निकाल लेनी हैं।  मान लीजिए आपके एक कमरे की फ्लोर लंबाई 12 और चौड़ाई 10 फिट है।  इसके बाद टोटल रूम का एरिया क्षेत्रफल निकाल लेना हैं। टाइल्स का साइज find करना हैं। 1Box मे 4 Nos टाइल्स आती हैं। 1Box की कीमत 800Rs हैं।(मान लीजिए) इसे एक example से समझते हैं- EXample - Tiles size=2फीट×2फिट Room size- leangth 12 feet Area of Room Width-10 फीट Area=L×w Area=12×10...

सीमेंट (cement) क्या और कैसे बनता है और अन्य जानकारी

किसी भी निर्माण कार्य मे सीमेंट की अपनी ही एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सीमेंट (Cement)और इसके उपयोग से आप भलीभाँति परचित होंगे. सिविल इंजिनियरिंंग द्वारा छोटी सी संरचनाओ से लेकर बड़ी-बड़ी संरचनाओ तक निर्माण कार्यो मे अन्य मटेरियल के साथ सीमेंट के बिना निर्माणधीन कार्यो को करना असंभव हो जाता है.  cement आइए सीमेंट से संबंधित विषयो के बारे मे और सीमेंट से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे- सीमेंट क्या है कैसे बनती हैं.cement कितने प्रकार की होती हैं सीमेंट के घटक, जल सीमेंट अनुपात, सीमेंट का निर्माण सर्वप्रथम कब और कहा हुआ? सीमेंट के मुख्य कार्य, रासायनिक संयोजन,सूक्ष्मता, गुण और उपयोग, रख रखाव, सीमेंट उघोग, उत्पादक राज्य,आदि जानकारी  सीमेंट का निर्माण सर्वप्रथम कब और कहा हुआ?  किसी संरचना के निर्माण कार्यों में सीमेंट का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है.यह अन्य समग्री के साथ मिलकर संरचनाओ को मजबूती प्रदान करता है. सीमेंट का निर्माण सर्वप्रथम इंग्लैंड में हुआ. सन् 1824 ई.मे एक ब्रिटिश इंजीनियर Joseph एस्पडीन ने चूना पत्थर तथा चिकनी मिट्टी से जोड़ने वाला ऐसा पदार्थ बनाया जो अधिक श...

स्टील की क्वालिटी चेक और स्टील का वेट कैसे निकाले (How to get steel quality check and steel weight)

स्टील की क्वालिटी चेक और स्टील का वेट कैसे निकाले?   किसी संरचना का निर्माण कार्य के लिए सीमेंट, सेंड, कोर एग्रीगेट, स्टील व अन्य मटेरियल की आवश्यकता होती है. जिससे कि मकान अच्छा और मजबूत बनाया जा सके. निर्माण सामग्री मे steel का बजट मूल्य अधिक आता है. स्टील की क्वालिटी चेक और स्टील का वेट निकालने हेतु स्टील के विषय में कुछ विशेष जानकारी होनी चाहिये. Steel Bars Concrete मे लोहे की छड़ों का प्रयोग क्यो करते हैं? (R.c.c)  निर्माण कार्य मे सभी सामग्री का संग्रह के साथ steel (आयरन) की अपनी एक विशेष भूमिका होती हैं.  cement concrete का प्रयोग संपीड़न प्रतिबल (compression stress) को सहन करने में पूर्ण रूप से सक्षम होता है पर तनन प्रतिबल (tensile stress) सहन करने में कमजोर होता है अतः तनन प्रतिबल को सहन करने के लिए इस्पात की छड़ (रैनफोर्समेंट) तनन क्षेत्र में डाली जाती हैं जोकि पूर्ण तनन बल सहन करती हैं और दोनों मिलकर पूर्ण सुरक्षित संरचना प्रदान करते हैं. जो की स्ट्रक्चर के तनाव को धारण कर दरारें उत्पन्न होने से तापमान का प्रभाव, भूकंप के अधीन क्षेत्रों में स्थित संरचनाएं ...