स्टील की क्वालिटी चेक और स्टील का वेट कैसे निकाले? किसी संरचना का निर्माण कार्य के लिए सीमेंट, सेंड, कोर एग्रीगेट, स्टील व अन्य मटेरियल की आवश्यकता होती है. जिससे कि मकान अच्छा और मजबूत बनाया जा सके. निर्माण सामग्री मे steel का बजट मूल्य अधिक आता है. स्टील की क्वालिटी चेक और स्टील का वेट निकालने हेतु स्टील के विषय में कुछ विशेष जानकारी होनी चाहिये. Steel Bars Concrete मे लोहे की छड़ों का प्रयोग क्यो करते हैं? (R.c.c) निर्माण कार्य मे सभी सामग्री का संग्रह के साथ steel (आयरन) की अपनी एक विशेष भूमिका होती हैं. cement concrete का प्रयोग संपीड़न प्रतिबल (compression stress) को सहन करने में पूर्ण रूप से सक्षम होता है पर तनन प्रतिबल (tensile stress) सहन करने में कमजोर होता है अतः तनन प्रतिबल को सहन करने के लिए इस्पात की छड़ (रैनफोर्समेंट) तनन क्षेत्र में डाली जाती हैं जोकि पूर्ण तनन बल सहन करती हैं और दोनों मिलकर पूर्ण सुरक्षित संरचना प्रदान करते हैं. जो की स्ट्रक्चर के तनाव को धारण कर दरारें उत्पन्न होने से तापमान का प्रभाव, भूकंप के अधीन क्षेत्रों में स्थित संरचनाएं ...
वर्तमान समय के दैनिक जीवन मे डिजिटल पेमेंट लेनदेन का एक बहुत बड़ा हिस्सा बन गया है. धीरे धीरे सभी लोग इन चलित पेमेंट को अपनाने लगे है.इसके कारण लेनदेन बहुत आसान बन गया है.और लोगो को होने वाली कई समस्याओं को सरल बना दिया है. घर, ऑफिस, या बाहर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही विजली बिल, lpg सिलेंडर, शॉपिंग, ट्रेन टिकेट बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज, लोन रीपेमेंट, बैंक मे मनी ट्रांसफेर, fastag richarge, DTH, education fee, आदि ट्रांजैक्शन को सफलतापूर्वक शीघ्र ही कर सकता है पर कई बार डिजिटल पेमेंट करते समय हमारा ट्रांजैक्शन पेंडिंग हो जाता है तब हमें कुछ परेशानी होती हैं. आइए जानते हैं कि यह समस्याएं किस कारण बस होती हैं और इन समस्याओं से निजात कैसे पाया जा सकता है. ट्रांजैक्शन फैल या पेंडिंग होने पर समस्याएं? ट्रांजैक्शन पेंडिंग या फेल होने पर सबसे ज्यादा समस्या यह होती है कि हम फिर एप्लीकेशन के माध्यम से दूसरी बार भुगतान करने में असहज महसूस करते हैं और पहले किए गए भुगतान का पैसे हमारे अकाउंट में तुरंत नहीं पहुंच पाता है तो ऐसी स्थिति में हम फिर दूसरे तरीके पर उसे करने का ...