सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Featured Post

स्टील की क्वालिटी चेक और स्टील का वेट कैसे निकाले (How to get steel quality check and steel weight)

स्टील की क्वालिटी चेक और स्टील का वेट कैसे निकाले?   किसी संरचना का निर्माण कार्य के लिए सीमेंट, सेंड, कोर एग्रीगेट, स्टील व अन्य मटेरियल की आवश्यकता होती है. जिससे कि मकान अच्छा और मजबूत बनाया जा सके. निर्माण सामग्री मे steel का बजट मूल्य अधिक आता है. स्टील की क्वालिटी चेक और स्टील का वेट निकालने हेतु स्टील के विषय में कुछ विशेष जानकारी होनी चाहिये. Steel Bars Concrete मे लोहे की छड़ों का प्रयोग क्यो करते हैं? (R.c.c)  निर्माण कार्य मे सभी सामग्री का संग्रह के साथ steel (आयरन) की अपनी एक विशेष भूमिका होती हैं.  cement concrete का प्रयोग संपीड़न प्रतिबल (compression stress) को सहन करने में पूर्ण रूप से सक्षम होता है पर तनन प्रतिबल (tensile stress) सहन करने में कमजोर होता है अतः तनन प्रतिबल को सहन करने के लिए इस्पात की छड़ (रैनफोर्समेंट) तनन क्षेत्र में डाली जाती हैं जोकि पूर्ण तनन बल सहन करती हैं और दोनों मिलकर पूर्ण सुरक्षित संरचना प्रदान करते हैं. जो की स्ट्रक्चर के तनाव को धारण कर दरारें उत्पन्न होने से तापमान का प्रभाव, भूकंप के अधीन क्षेत्रों में स्थित संरचनाएं ...
हाल की पोस्ट

Phone pay, Paytm, googal pay अन्य application के भुगतान पेंडिंग या fail होने पर क्या करे

 वर्तमान समय के दैनिक जीवन मे डिजिटल पेमेंट लेनदेन का एक बहुत बड़ा हिस्सा बन गया है. धीरे धीरे सभी लोग इन चलित पेमेंट को अपनाने लगे है.इसके कारण लेनदेन बहुत आसान बन गया है.और लोगो को होने वाली कई समस्याओं को सरल बना दिया है. घर, ऑफिस, या बाहर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही विजली बिल, lpg सिलेंडर, शॉपिंग, ट्रेन टिकेट बुकिंग, मोबाइल  रिचार्ज, लोन रीपेमेंट, बैंक मे मनी ट्रांसफेर, fastag richarge, DTH, education fee, आदि ट्रांजैक्शन को सफलतापूर्वक शीघ्र ही कर सकता है पर कई बार डिजिटल पेमेंट करते समय हमारा ट्रांजैक्शन पेंडिंग हो जाता है तब हमें कुछ परेशानी होती हैं. आइए जानते हैं कि यह समस्याएं किस कारण बस होती हैं और इन समस्याओं से निजात कैसे पाया जा सकता है.  ट्रांजैक्शन फैल या पेंडिंग होने पर समस्याएं?  ट्रांजैक्शन पेंडिंग या फेल होने पर सबसे ज्यादा समस्या यह होती है कि हम फिर एप्लीकेशन के माध्यम से दूसरी बार भुगतान करने में असहज महसूस  करते हैं और पहले किए गए भुगतान का पैसे हमारे अकाउंट में तुरंत नहीं पहुंच पाता है तो ऐसी स्थिति में हम फिर दूसरे तरीके पर उसे करने का ...

आइए जाने ईट (Brick) के बारे में (Let's know about Brick)

किसी भी संरचनाओ निर्माण मे, सिविल इंजीनियर का प्रमुख कार्य निर्माण हेतु वांछित सामग्रियों के संबंध में जानकारी या ध्यान आवश्यक होता है क्योंकि प्रत्येक निर्माण के लिए कुछ ना कुछ सामग्री आवश्यक होती है निर्माण अथवा उत्पादन की गुणवत्ता उत्तम रखने के लिए हमें आवश्यक सामग्री के विषय में पूर्ण जानकारी होना चाहिए ताकि सामग्री का चयन करते समय कोई त्रुटि ना हो. भवन, पुल, सड़क, बांध आदि के निर्माण हेतु ईट, पत्थर, सीमेंट, लोहा, लकड़ी, बालू आदि कच्चे माल की आवश्यकता होती हैं. इन सामग्रियों के चयन में विशेष सावधानी की आवश्यकता होती है ताकि निर्माण कार्य उत्तम हो सके जैसी सामग्री निर्माण में प्रयोग की जाएगी उसकी आयु सामग्री के चयन पर निर्भर करेगा ईट यांत्रिकी पदार्थों में सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखती है. वर्तमान समय में अधिकता संरचनाओं के निर्माण में ईट (Brick) का प्रयोग किया जाता है. भवनों में दीवारों पर क्षेत्र आदि सभी भागों में इसका प्रयोग किया जाता है.  ईटों को बनाने की प्रक्रिया, ब्रिक्स मिट्टी के तत्व, ईटों (Brick)का वर्गीकरण,विशेषता. भारतीय मानक संस्थान (आई एस आई)आदि. ईट (Brick) बनाने के ...

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के कुछ अनमोल विचार (quotes)

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के कुछ प्रसिद्ध उद्धरण (quotes) अनमोल विचार (quotes) इस प्रकार हैं. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा. आजादी मिलती नहीं बल्कि इसे छीनना पड़ता है. मां का प्यार सबसे ज्यादा गहरा होता है क्योंकि इसमें स्वार्थ नहीं होता और इसकी तुलना हम कभी भी नहीं कर सकते. इतिहास में कभी भी सिर्फ विचार -विमर्श से कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ है. याद रखो हमारा सबसे बड़ा अपराध अन्याय को सहना और गलत के साथ समझौता करना है. बिना जोश के आज तक कभी भी कोई महान कार्य नहीं हुआ है. यदि हमें कभी झुकना पड़े तो वीरों की भांति झुको. अपनी ताकत पर विश्वास रखो, उधार की ताकत कभी भी आपके लिए घातक हो सकती है. जो फूलों को देखकर विचलित होते हैं उन्हें कांटे भी बहुत जल्दी लगते हैं. जो पाप तुम कर रहे हो उसका कभी बंटवारा नहीं होगा. अगर आपको स्वदेशभिमान सीखना है तो मछली से सीखो जो अपने स्वदेशी पानी के लिए तड़प तड़प कर अपनी जान दे देती है. महान स्वतंत्रा सेनानी, आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस को लेकर भारत सरकार ने यह फैसला किया है नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिवस को अब से ...

राष्ट्रीय पुरस्कार भारत रत्न (National Award Bharat Ratna)

 भारत देश के ऐसे नागरिक जो किसी भी असाधारण राष्ट्रीय सेवा, क्षेत्र मे देश के लिए अपनी प्रतिभा कला-कौशल का जौहर और योगता रखते है और अपना देश के प्रति योगदान देते हैं. वह देश के प्रति बहुमूल्य रत्न की भाति होता है. ऐसे ही कुछ भारत रत्न से सम्मानित नागरिकों और भारत रत्न क्या होता है? किसे मिलता है. भारत रत्न से सम्मानित को क्या सुविधाएं, सेवाए मिलती है. आदि विषयो के बारे मे जानते हैं. भारत रत्न सम्मान क्या है?  भारत रत्न भारत का सर्वोच्च सम्मान है. यह सम्मान कला साहित्य तथा विज्ञान या बड़े पैमाने पर जनसेवा (समाजसेवा), खेल, उद्योग के क्षेत्र तथा असाधारण राष्ट्रीय सेवा, उच्चतम स्तर की सेवा के लिए प्रदान किए जाने वाला, उत्कृष्ट कार्य करने के लिए देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार  सम्मान होता है. यह भारत के नागरिकों को अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने और देश का गौरव बढ़ाने वाले नागरिकों को सम्मान स्वरूप दिया जाने वाला सम्मान होता है. भारत रत्न सम्मान सूचक है कोई भी व्यक्ति इसे अपने नाम के साथ पदवी के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकता है. यह एक योग्यता आधारित पुर...

सीमेंट (cement) क्या और कैसे बनता है और अन्य जानकारी

किसी भी निर्माण कार्य मे सीमेंट की अपनी ही एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सीमेंट (Cement)और इसके उपयोग से आप भलीभाँति परचित होंगे. सिविल इंजिनियरिंंग द्वारा छोटी सी संरचनाओ से लेकर बड़ी-बड़ी संरचनाओ तक निर्माण कार्यो मे अन्य मटेरियल के साथ सीमेंट के बिना निर्माणधीन कार्यो को करना असंभव हो जाता है.  cement आइए सीमेंट से संबंधित विषयो के बारे मे और सीमेंट से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे- सीमेंट क्या है कैसे बनती हैं.cement कितने प्रकार की होती हैं सीमेंट के घटक, जल सीमेंट अनुपात, सीमेंट का निर्माण सर्वप्रथम कब और कहा हुआ? सीमेंट के मुख्य कार्य, रासायनिक संयोजन,सूक्ष्मता, गुण और उपयोग, रख रखाव, सीमेंट उघोग, उत्पादक राज्य,आदि जानकारी  सीमेंट का निर्माण सर्वप्रथम कब और कहा हुआ?  किसी संरचना के निर्माण कार्यों में सीमेंट का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है.यह अन्य समग्री के साथ मिलकर संरचनाओ को मजबूती प्रदान करता है. सीमेंट का निर्माण सर्वप्रथम इंग्लैंड में हुआ. सन् 1824 ई.मे एक ब्रिटिश इंजीनियर Joseph एस्पडीन ने चूना पत्थर तथा चिकनी मिट्टी से जोड़ने वाला ऐसा पदार्थ बनाया जो अधिक श...

New Credit card को एक्टिवेट कर पिन कैसे बनाए (How to make PIN by activating new credit card)

  हेल्लो दोस्तो बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए  आवेदन करने या बैंक के प्रति अच्छे लेनदेन के चलते बैंक आपको क्रेडिट कार्ड ऑफर करती हैं, जब पहली बार credit card आने पर हमे कार्ड को एक्टिवेट कर पिन को जनरेट करना होता है. इसे कैसे करना है कुछ लोगो को जानकारी के आभाव के चलते कुछ दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है.कार्ड एक्टिवेट और पिन सेट प्रोसेस को करने के कई तरीके होते है जैसे बैंक की तरफ से लिंक या टोल फ्री नंबर जो बैंक आपके मोबाइल नंबर मे SMS करती है या बैंक में जाकर प्रोसेस को फॉलो करके। यदि आप चाहते है कि बिना बैंक जाये save और आसान तरीके से आप घर बैठे कुछ आसान सी प्रोसेस कर अपने मोबाइल फोन से क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर पिन बना सकते है तो आइए जानते है- नये क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड मे दिये हुए 16 नंबर और कार्ड के पीछे लिखे ccv नंबर और मोबाइल नंबर जो क्रेडिट कार्ड के आवेदन के समय आपने बैंक को दिया हो की आवश्यकता पड़ेगी।   यहा आपको SBI बैंक क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट और पिन के प्रोसेस के बारे में बताता हूँ और लगभग सभी बैंक की प्रोसेस लगभग समान ही ...