जब कभी भी बीमार या रोगग्रस्त मरीज के अस्पताल में खून की जांच (blood sample) आदि जांच की जाती है तब रक्त से संबंधित कुछ और भी फैक्टर या जानकारी रिपोर्ट में देखने को मिलती है। जो मानव रक्त से संबंधित जुड़ी हुई होती है। मानव रक्त (खून) से जुड़ी कई अहम बाते, शरीर मे रक्त की मात्रा और प्लाज्मा (Plasma) और उनके मानव शरीर मे होने वाले कार्य, रुधिराणु (Blood corpuscles) लाल रक्त कण और कार्य (RBCs), श्वेत रक्त कणिकाएं (WBC), रक्त बिंबाणु- (Blood Platelets or Thrombocytes), आर एच- तत्व (Rh factor), एंटीजन, एंटीबॉडी ब्लड ग्रुप आदि रक्त से जुड़ी जानकारी टॉपिक के बारे मे जानते है- मानव रक्त:- रक्त एक तरल संयोजी ऊतक है। मानव शरीर में रक्त की मात्रा शरीर के भार का लगभग 7% होती है। रक्त एक क्षारीय विलियन का होता है। जिसका पीएच मान 7.4 होता है । एक वयस्क मनुष्य में औसतन 5 से 6 लीटर रक्त पाया जाता है। महिलाओं में पुरुषों की तुलना में 1/2 लीटर रक्त कम होता है। रक्त मे दो प्रकार के पदार्थ पाए जाते हैं- 1. प्लाज्मा (Plasma) 2. रुधिराणु (Blood...
Our education and environment is learned a lot in life and by imple- menting them in our life, educating people through our articles, art, skills. In these articles, I want to attract the attention of people with Health and Fatness / Online Information / Education.